27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sun Transit in taurus 2023: शुक्र और मंगल के बाद अब सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, बुध होंगे मार्गी, 15 मई से देश में दिखेंगे बड़े बदलाव

Sun Transit in taurus, time of big change in india after 15 May 2023: यह कई प्रकार के परिवर्तन का संकेत भी है। दो शुभ और क्रूर पाप ग्रहों की स्थिति अलग-अलग प्रकार की परिस्थितियों को उत्पन्न करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दृष्टि से सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक के साथ प्राकृतिक प्रभाव ज्यादा दिखाई देंगे।

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 12, 2023

sun_transit_in_taurus_will_make_vrishabh_sankranti_impact_on_politics_weather_and_economy.jpg

Sun Transit in taurus, time of big change in india after 15 May 2023: शुक्र और मंगल के बाद अब सूर्य अपनी उच्च राशि से निकलकर वृष में प्रवेश करने जा रहे हैं। वे 15 मई को अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे। अब तक मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बना हुआ है, जो 15 मई को खत्म हो जाएगा। आपको बता दें कि चतुर्ग्रही योग को ज्योतिष शास्त्र में एक विशिष्ट घटना माना जाता है। वहीं अब सूर्य के राशि परिवर्तन करने से अब मेष राशि में गुरु और राहु की युति बनी रहेगी। जिससे मेष राशि में चांडाल योग बन रहा है। यह योग 15 मई से 30 अक्टूबर तक रहेगा। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में चार ग्रहों का एक राशि पर परिभ्रमण करना विशिष्ट घटना की श्रेणी में आता है। यह कई प्रकार के परिवर्तन का संकेत भी है। दो शुभ और क्रूर पाप ग्रहों की स्थिति अलग-अलग प्रकार की परिस्थितियों को उत्पन्न करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दृष्टि से सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक के साथ प्राकृतिक प्रभाव ज्यादा दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: Daridra Yog: करोड़पति को भी सड़क पर ला सकता है दरिद्र योग, जानें कुंडली में कैसे बनता है यह भयंकर अशुभ योग

सूर्य उच्च राशि से वृष में करेंगे गोचर

ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने बताया कि मई माह की शुरुआत में 2 तारीख को ही शुक्र ने राशि बदली थी। इसके बाद 10 मई को मंगल ने राशि परिवर्तन किया है। अब सूर्य राशि बदलेंगे। तीनों ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण कई प्रभाव देखने को मिलेंगे। सूर्य अपनी उच्च राशि से निकलकर वृष में आएंगे, तो बुध मेष राशि में अस्त होकर वक्री होंगे। इसके बाद 15 मई को मार्गी यानी सीधी चाल से चलने लगेंगे और 16 को उदय हो जाएंगे। इन ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण मौसम में भी बदलाव के योग बन रहे हैं, जिसका असर यह हो रहा है कि कहीं तेज बारिश, ओला वृष्टि और कहीं तीखी धूप निकल रही है।

15 मई से 30 अक्टूबर तक गुरु-राहु का चांडाल योग
15 मई से 30 अक्टूबर तक राहु-गुरु का योग रहेगा। ये मेष राशि में रहने पर चांडाल योग का निर्माण कर रहे हैं, क्योंकि गुरु की दिशा पूर्व है और मेष के स्वामी मंगल की दिशा दक्षिण। इस दृष्टि से दक्षिण पूर्व दिशा में इसके प्रभाव अधिक दिखाई देंगे। दक्षिण पूर्व के राज्य व दक्षिण पूर्व के राष्ट्रों में राजनीतिक परिवर्तन भी दिखाई दे सकते हैं। यही नहीं इन राज्यों और राष्ट्रों में आंतरिक मतभेद के कारण भी समीकरण के गड़बड़ाने की स्थिति बन सकती है।

ये भी पढ़ें: Sun Transit in Taurus ; 4 दिन बाद बदलने जा रही है इन राशियों की किस्मत, 14 जून तक सूर्य की तरह चमकेगी इनकी किस्मत