5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surya Gochar March: 13 अप्रैल तक सूर्य पुत्र की राशियों पर लुटाएंगे प्यार, जानें गोचर का लव लाइफ पर क्या होगा असर

Surya Gochar March 2024 मीन राशि में सूर्य गोचर कई राशि के लोगों के पारिवारिक (Surya Gochar March 2024 Family Life ) और प्रेम जीवन के लिए बेहद लाभदायक होने वाली हैं। आइये जानते हैं सूर्य राशि परिवर्तन का लकी राशियों को क्या फायदा ( Sun Transit Love Life ) होगा।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Mar 04, 2024

surya_gochar_march_2024_family_life.jpg

सूर्य राशि परिवर्तन का लव लाइफ पर जानें क्या होगा असर

Surya Gochar March 2024 ज्योतिष में छाया ग्रह और कर्मफल दाता शनि को ग्रहों के राजा सूर्य का पुत्र माना जाता है। इन दोनों के संबंध अच्छे नहीं माने जाते है। लेकिन गुरु की राशि मीन में सूर्य गोचर से शनि की राशियों कुंभ और मीन को पारिवारिक और प्रेम जीवन में बहार आने वाली है, इसके साथ ही कुछ अन्य ग्रहों की राशियों को भी लाभ होगा तो आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां, जिनका पारिवारिक जीवन सूर्य राशि परिवर्तन से सुखद और प्रेमपूर्ण होने वाला है।

तुला राशि वालों के लिए 14 मार्च से अगले 30 दिन का समय अपनी पहचान बनाने का है। इस समय रिश्ते में आनंद का अनुभव करेंगे। पार्टनर के साथ यात्रा भी कर सकते हैं।


वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य गोचर रचनात्मकता बढ़ाएगा। किसी नई हॉबी या एक्टिविटी को अपना सकते हैं। आपकी पर्सनैलिटी सभी लोगों को प्रभावित करेगी। कपल्स के लिए रोमांटिक पल लेकर आएगा। वृश्चिक राशि वालों का वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा। सिंगल लोगों को अपने दोस्तों के बीच अपना प्यार मिल सकता है।

ये भी पढ़ेंः Surya Rashi Parivartan: 12 माह बाद गुरु की राशि में आएंगे सूर्य, इन चार राशि के लोगों को बनाएंगे धनवान

(surya rashi parivartan effect dhanu)
धनु राशि वाले अपनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, अपनी सांस्कृतिक जड़ों और विरासत के बारे में जानेंगे। जीवनसाथी के साथ बहुत अच्छा समय बिताएंगे। सिंगल अपने पार्टनर को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। साथ ही पार्टनर से अपने परिवार और रिश्तेदारों के बारे में बातचीत कर सकते हैं।


सूर्य गोचर कुंभ राशि वालों को जीवनसाथी के साथ रोमांस से भरा अच्छा समय बिताने का मौका देगा। ससुराल वालों से संबंध सुधरेंगे, जिससे वैवाहिक जीवन में खुशी आएगी। कुंभ राशि वाले लोग अपने ससुराल वालों के साथ यात्रा पर भी जा सकते हैं। सिंगल लोग इस दौरान विवाह के बारे में भी सोच सकते हैं।

(Sun transit pisces effect capricorn)
मीन राशि में सूर्य का प्रवेश मकर राशि वालों के लिए रिश्तों में तनाव को समाप्त करने का यह अच्छा समय है। भाई-बहनों के साथ संबंध मजबूत होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।