
Karizma XMR 210 Combat Edition
Hero Karizma XMR 210 Combat Edition: दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प, ऑटो एक्सपो 2025 में Hero XPulse 210 के लॉन्च के बाद अब Karizma XMR 210 को पेश करने की प्लानिंग कर रही है। Hero Motocorp ने सोशल मीडिया पर अपनी इस अपकमिंग बाइक को टीज किया है, साथ ही जानकरी भी दिया है कि भारत में इस बाइक को जल्द ही लॉन्च भी किया जाएगा।
अपकमिंग मॉडल प्रीमियम वेरिएंट होगा, इसमें Combat Edition में बेहतर अंडरपिनिंग और प्रीमियम डिजाइन अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। चलिए जानते हैं इस स्पेशल एडिशन में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।
डिजाइन की बात करें तो, Karizma XMR 210 Combat Edition में सबसे खास फीचर इसका गोल्ड-फिनिश इनवर्टेड फोर्क है, जो बाइक को और भी प्रीमियम लुक देगा। इसके अलावा, इसमें ग्रे कलर स्कीम भी शामिल की गई है, जो पहले Xoom 110 Combat Edition में देखी जा चुकी थी। इस कलर स्कीम का इस्तेमाल इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है।
इनवर्टेड फोर्क को जोड़ने से बाइक का प्रीमियम लुक और भी बेहतर हो गया है, और यह Yamaha R15M जैसे कंपटीटर्स के मुकाबले ज्यादा कॉम्पटेटिव हो सकती है। इसमें अपग्रेडेड हार्डवेयर दिए जाने से इसे ज्यादा लोग पसंद कर सकते हैं। इसके साथ ही, इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क की कंपेरिजन में टफ हार्डवेयर देखने को मिल सकता है, लेकिन इस बाइक के परफॉर्मेंस के बारे में तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता, जब तक इसका टेस्ट राइड न कर लिया जाए।
Karizma XMR 210 Combat Edition के पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9,250 rpm पर 25.5 PS की पावर और 7,250 rpm पर 20.4 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Karizma XMR 210 Combat Edition को सोशल मीडिया पर टीज किया है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे फरवरी 2025 में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत मौजूदा बेस मॉडल Karizma XMR से लगभग 10,000 रुपये ज्यादा हो सकती है, जो कि 1,81,400 रुपये एक्स-शोरूम है।
Updated on:
30 Jan 2025 10:19 am
Published on:
29 Jan 2025 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
