27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार का दावा: BS6 नॉर्म्स से कम होगा प्रदूषण, पर 53.7% वाहनों के एमिशन नॉर्म्स की नहीं जानकारी

ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों को BS6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट भी कर दिया है। इतने तामझाम के बावजूद पूरे देश में 53.7% वाहनों के एमिशन नॉर्म्स के बारे में सरकार भी कोई जानकारी नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Mar 16, 2020

BS6 Emission Norms

BS6 Emission Norms

नई दिल्ली: भारत सरकार 1 अप्रैल 2020 से पूरे देश में BS6 नॉर्म्स ( New BS6 Norms in India ) लागू करने जा रही है। BS6 नॉर्म्स ( BS6 Norms ) लागू करने का मकसद प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर पर लगाम लगाना है। ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों को BS6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट भी कर दिया है। इतने तामझाम के बावजूद पूरे देश में 53.7% वाहनों के एमिशन नॉर्म्स के बारे में सरकार भी कोई जानकारी नहीं है।

मेथेनॉल से चलती है ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, एक बार में तय करेगी 820 किमी की दूरी

देश में 53.7% वाहनों के एमिशन नॉर्म्स के बारे में सरकार अनजान है। जिन वाहनों के एमिशन नॉर्म्स की जानकारी सरकार को नहीं है अगर वो वाहन BS4 या फिर उससे पुराने हुए तो बढ़े हुए प्रदूषण स्तर को कम करने में कुछ ख़ास मदद नहीं मिल पाएगी। मौजूदा समय में 46.3% वाहनों के एमिशन नॉर्म्स के बारे में सरकार को पूरी जानकारी है। इन वाहनों में बीएस-1 नॉर्म्स के 1.7% वाहन, बीएस-2 नॉर्म्स के 8.5% वाहन, बीएस-3 नॉर्म्स के 12.3% वाहन, बीएस-4 नॉर्म्स के 23.7% वाहन, बीएस-5 और बीएस- 6 नॉर्म्स के महज 0.1% वाहन शामिल हैं। बचे हुए तक़रीबन 53.7% वाहनों के एमिशन नॉर्म्स के बारे में सरकार पूरी तरह से अनजान है। इसके बावजूद भी सरकार का दावा है कि BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद प्रदूषण के स्तर में 5 फीसदी की कमी आएगी।

सबसे पहले साल 2000 BS नॉर्म्स को लागू किया गया था। बीएस ( भारत स्टेज ) को यूरोपियन कार्बन उत्सर्जन मानक यूरो की तर्ज पर भारत में लागू किया गया था। मौजूदा समय में भारत में बीएस4 नॉर्म्स लागू हैं और 31 मार्च को इस नॉर्म की डेडलाइन है।

रैप ही नहीं रफ़्तार के भी दीवाने हैं हनी सिंह, गैराज में खड़ी है स्पोर्ट्स कार से लेकर करोड़ों की SUV

वाहनों से निकलने वाले धुंए में सल्फर एक बेहद ही खतरनाक तत्व है और BS4 पेट्रोल वाहनों में इसका स्तर 50 mg/kg होता था लेकिन BS6 वाहनों में ये 10 mg/kg होगा, वहीं डीजल BS4 वाहनों की बात करें तो सल्फर का स्तर 50 mg/kg होता है तो वहीं BS6 वाहनों में ये 10 mg/kg होगा। यह एक बड़ा अंतर है जो नये नॉर्म्स के वाहनों में देखने को मिलेगा।