27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Suzuki की कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें मिलेगा कितना फायदा

कार कंपनियां हज़ारों रुपये का डिस्काउंट ( Car Discount Offer ) ऑफर कर रही हैं जिसका फायदा आप अगले कुछ हफ़्तों तक ले सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिन वाहनों पर डिस्काउंट मिल रहा है वो कंपनियों का BS4 स्टॉक है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 27, 2020

Maruti Suzuki Car Discount Offer

Maruti Suzuki Car Discount Offer

नई दिल्ली : इस साल 1 अप्रैल से देश में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं जिसकी वजह से अब वाहनों में बीएस6 इंजन लगाना अनिवार्य हो गया है। बीएस6 इंजन की वजह से वाहनों के दाम बढ़ चुके हैं इसके बावजूद कार कंपनियां हज़ारों रुपये का डिस्काउंट ( Car Discount Offer ) ऑफर कर रही हैं जिसका फायदा आप अगले कुछ हफ़्तों तक ले सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिन वाहनों पर डिस्काउंट मिल रहा है वो कंपनियों का BS4 स्टॉक है।

हुंडई लॉन्च करेगी माइक्रो एसयूवी Hyundai AX, ऑटो एक्सपो 2020 में दिखेगी पहली झलक

जी हां, जो बचा हुआ BS4 कारों का स्टॉक है उसी को क्लियर करने के लिए कंपनियां भारी भरकम डिस्काउंट दे रही हैं। आपको बता दें कि कंपनी का स्टॉक क्लियरेंस ऑफर दिसंबर से ही चल रहा है जिसमें कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं। आपको बता दें कि दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) भी अपनी कारों पर ये ऑफर दे रही है।

मारुति एस-प्रेसो

कंपनी ने कुछ समय पहले ही यह कार लॉन्च की था। इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। मौजूदा समय में इस कार को आप 17,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

विटारा ब्रेजा

मारुति की इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया। अगर आपको भी यह कार पसंद है तो इसे आप 84,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

मारुति डिजायर

यह कार कंपनी की सबसे सफल कारों की फेहरिस्त में शामिल है। मारुति डिजायर का BS4 मॉडल आप 77,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

स्विफ्ट

मारुति स्विफ्ट पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप इस कार BS4 वर्जन खरीदते हैं तो आप 70,750 का डिस्काउंट पा सकते हैं।

सिलैरियो और ईको

सिलैरियो और ईको दोनों कारों के BS4 मॉडल पर डिस्काउंट मिल रहा है। सिलैरियो जहां आप 45,100 रुपये सस्ती खरीद सकते हैं वहीं मारुति ईको पर 40,100 रुपये का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है।

वैगन आर

यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार का BS4 मॉडल खरीदने पर आपको 35,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

ऑल्टो

मारुति की ऑल्टो देश की सबसे पॉप्युलर कार में से एक है। इस कार का BS4 मॉडल आप 50,100 रुपये में खरीद सकते हैं।