30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nissan का इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 18 बिलियन डॉलर का बड़ा प्लान, जानिए डिटेल्स

Nissan's Big Electric Vehicle Plan: इलेक्ट्रिक वाहनों की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता के चलते Nissan ने इस सेगमेंट के लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया है। कंपनी इस प्लान में करीब 18 बिलियन डॉलर निवेश करेगी।

2 min read
Google source verification
nissan_ev.png

Nissan's big plan for electric vehicles

नई दिल्ली। दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता पिछले कुछ समय में तेज़ी से बढ़ी है। इसी की चलते बड़ी-बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में निवेश कर रही हैं। हाल ही में जापान की बड़ी कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट के लिए अपने बड़े प्लान का खुलासा किया है। इस प्लान के अनुसार कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए अगले 5 सालों में करीब 2 खरब जापानीज़ येन (लगभग 17.6 बिलियन डॉलर) का निवेश करेगी। यह इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।

कंपनी का लक्ष्य

निसान दुनिया भर के ग्राहकों के लिए बैट्री से चलने वाले ज़्यादा से ज़्यादा वाहन उपलब्ध कराना चाहती है। निसान का वर्तमान लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि उसके इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के पोर्टफोलियो में मुख्य आकर्षण हो। ऐसे में निसान की योजना साल 2030 तक 23 नए कार मॉडल लाने की है, जिनमें से 15 इलेक्ट्रिक कार होंगी।

यह भी पढ़े - अगले 6 महीनें में देश में 3 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी ये कंपनी, SUV से लेकर सेडान तक सभी होंगे शामिल

10 साल से ज़्यादा का अनुभव

निसान ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Leaf का प्रोडक्शन 2010 में शुरू किया था। ऐसे में कंपनी को इस सेगमेंट में 10 साल से ज़्यादा का अनुभव है, जो कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन के लिए बनाए गए बड़े प्लान में फायदेमंद साबित होगा। कंपनी के सीईओ मकोटो उचिदा का भी यही मानना है उन्होंने इस बारे में कहा, "इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में हमारा अपने प्रतिस्पर्धियों पर 10 साल का हेड स्टार्ट है। हम इस अनुभव का फायदा उठाएंगे और आगे के निवेश के साथ बदलाव को गति देंगे। हमारे लिए यह सही समय है कि हम व्यापार परिवर्तन पर ध्यान लगाकर भविष्य के लिए गियर शिफ्ट करें।"

यह भी पढ़े - Oppo भारत में 2024 तक लॉन्च कर सकता है इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए डिटेल्स


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग