
Nissan's big plan for electric vehicles
नई दिल्ली। दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता पिछले कुछ समय में तेज़ी से बढ़ी है। इसी की चलते बड़ी-बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में निवेश कर रही हैं। हाल ही में जापान की बड़ी कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट के लिए अपने बड़े प्लान का खुलासा किया है। इस प्लान के अनुसार कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए अगले 5 सालों में करीब 2 खरब जापानीज़ येन (लगभग 17.6 बिलियन डॉलर) का निवेश करेगी। यह इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।
कंपनी का लक्ष्य
निसान दुनिया भर के ग्राहकों के लिए बैट्री से चलने वाले ज़्यादा से ज़्यादा वाहन उपलब्ध कराना चाहती है। निसान का वर्तमान लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि उसके इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के पोर्टफोलियो में मुख्य आकर्षण हो। ऐसे में निसान की योजना साल 2030 तक 23 नए कार मॉडल लाने की है, जिनमें से 15 इलेक्ट्रिक कार होंगी।
10 साल से ज़्यादा का अनुभव
निसान ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Leaf का प्रोडक्शन 2010 में शुरू किया था। ऐसे में कंपनी को इस सेगमेंट में 10 साल से ज़्यादा का अनुभव है, जो कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन के लिए बनाए गए बड़े प्लान में फायदेमंद साबित होगा। कंपनी के सीईओ मकोटो उचिदा का भी यही मानना है उन्होंने इस बारे में कहा, "इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में हमारा अपने प्रतिस्पर्धियों पर 10 साल का हेड स्टार्ट है। हम इस अनुभव का फायदा उठाएंगे और आगे के निवेश के साथ बदलाव को गति देंगे। हमारे लिए यह सही समय है कि हम व्यापार परिवर्तन पर ध्यान लगाकर भविष्य के लिए गियर शिफ्ट करें।"
Published on:
29 Nov 2021 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
