
नई दिल्ली:tata harrier ने अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल किया है। ये SUV भारतीयों को काफी पसंद आ रही है क्योंकि इसका लुक बेहद ही ख़ास है। टाटा हैरियर का लुक ना सिर्फ यूनीक है बल्कि ये लुक Jaguar की धाकड़ SUV F-Pace से मिलता जुलता है तो चलिए जानते हैं कि जैगुआर एफ-पेस की खासियत क्या है।
Jaguar F-Pace
इंजन की बात करें तो इस SUV में 2.0 लीटर 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 180 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिहाज से कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं।
फीचर्स की बात करें तो कार में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप, पैनारोमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैंप और 19 इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं। इंटीरियर में आपको 10-तरफ से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, मूड लाइटिंग, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिस्प्ले और 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कीमत की बात करें तो एफ-पेस की एक्स-शोरूम कीमत 60 रुपये है।
Tata Harrier
टाटा हैरियर की मौजूदा कीमत 13 लाख रुपये से 16.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इस SUV में 2.0-लीटर डीजल इंजन लगा हुआ है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर, जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन से है।
Published on:
09 Nov 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
