
Top 5 selling Car Brands in 2024: साल 2024 भारतीय ऑटोमोबाइल उद्द्योग के लिए अच्छा रहा है। सेल्स के मामले में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचकर पहली पोजीशन पर अपना जलवा कायम रखा है। दूसरी तरफ जापानी कार निर्माता टोयोटा (Toyota) भी टॉप-5 OEMs में अपनी पोजीशन बनाने में कामयब रही है। इस खबर में हम आपको देश की टॉप-5 मैन्युफैक्चर के बारे में बताने वाले हैं, किसने कितनी गाड़ियों की बिक्री की है।
सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी का है। हमेशा की तरह 2024 में भी सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री के साथ अपनी नंबर 1 पोजीशन को बरकरार रखा है। मारुति ने CY2024 में कुल 16,39,978 नई पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की है, जो साल 2023 में बिकी कुल 15,82,119 गाड़ियों से ज्यादा है। CY2023 की तुलना में CY2024 में 57859 यूनिट्स गाड़ियों की ज्यादा बिक्री कंपनी के 3.66 फीसदी सालाना ग्रोथ को दिखाता है।
दूसरे स्थान पर Hyundai ने अपना कब्जा जमाया है। ब्रांड ने 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 के बीच कुल 5,59,984 गाड़ियां बेचीं है, जो CY2023 में बिकी 5,51,369 गाड़ियों के मुकाबले बढ़ोतरी को दर्शाता है। 8615 यूनिट्स गाड़ियों की बढ़त से साथ कंपनी ने 1.56 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की है।
तीसरे नंबर पर देश की ही टाटा मोटर्स ने अपनी पोजीशन बनाई है। टाटा ने साल 2024 में कुल 5,35,221 गाड़ियों की बिक्री की है, जो 2023 की तुलना में बिकी 5,26,019 गाड़ियों से ज्यादा है। 12,211 यूनिट्स ज्यादा गाड़ियों की बिक्री के हिसाब से टाटा मोटर्स ने 2.32 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की है।
साल 2023 की तरह 2024 में भी महिंद्रा ने चौथी पोजीशन हासिल की है। इस देशी कंपनी ने CY2024 में कुल 4,90,169 गाड़ियों की बिक्री की है, जो साल 2023 की तुलना में बेचीं गई 4,04,292 गाड़ियों से 85,447 यूनिट्स ज्यादा है। इस तरह से CY2024 में महिंद्रा ने 21.24 फीसदी की बढ़त दर्ज की है।
लिस्ट की अंतिम और पांचवां स्थान हासिल करने वाली जापानी कार ब्रांड टोयोटा है।
ब्रांड ने 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 के बीच कुल 2,58,684 गाड़ियों की बिकी की है, जो साल 2023 में बिकी टोटल 1,93,285 गाड़ियों के हिसाब से 65,399 यूनिट्स ज्यादा है। 2024 में टोयोटा ने 33.84 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज किया है।
Updated on:
09 Jan 2025 11:03 am
Published on:
08 Jan 2025 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
