
नई दिल्ली: अगर आप कार चलाते हैं तो आपके सामने उसे समय दिक्कत खड़ी हो जाती है जब आपकी कार का टायर पंक्चर हो जाए और आस-पास कोई गैराज ना हो, ऐसी स्थिति में अगर आपको कार में स्पेयर टायर पड़ा हो तब तो आप कार का टायर बदल सकते हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो आपको घंटों तक फंसे रहना पड़ सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए आज हम आपको ऐसे टायर के बारे में बताने जा रहे हैं जो पंक्चर होने के बाद भी काफी लंबी दूरी तय कर लेता है।
अगर आपको कार का टायर भी बार-बार पंक्चर होता है तो आपके लिए ये टायर सबसे बेहतर रहेगा ये टायर आम टायर्स से थोड़ा महंगा जरूर होता है लेकिन इसकी वजह से आप किसी सूनसान जगह में नहीं फंसेंगे। तो चलिए जानते हैं कि कौन सा है ये टायर और क्या है इसकी खासियत।
ट्यूबलेस कार टायर्स
ट्यूबलेस कार टायर्स की अच्छी खासी वैराइटी मार्केट में मौजूद है लेकिन सस्ते वाले टायर आसानी से खराब हो जाते हैं ऐसे में आप अच्छी क्वालिटी के महंगे टायर्स ही खरीदें। बता दें कि ये टायर्स खास तरह की रबर से बने होते हैं जिनमें कील लग तो सकती है लेकिन इससे टायर की हवा बाहर नहीं आती और आप आसानी से अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं। ये टायर्स इमरजेंसी में बहुत काम आते हैं और सालों-साल चलते हैं।
कीमत अगर आप अपनी कार के चारों टायर ट्यूबलेस खरीदना चाहते हैं तो ये आपको 20,000 रुपये से 25,000 रुपये में मिल जाते हैं, वहीं आप अगर एक टायर खरीदते हैं तो आपको ये 4500 से 5000 रुपये में मिल जाएगा।
Published on:
28 Aug 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
