
Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में रामलला के राम मंदिर में हर सुबह छह बजे होने वाली श्रृंगार आरती का सीधा प्रसारण दूरदर्शन की ओर से किया जा रहा है। इस प्रसारण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रसार भारती के साथ एक अनुबंध किया था।
अब संभावना है कि संध्या आरती और शयन आरती का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसी अनुबंध के तहत तीन अतिरिक्त मूवेबल रोबोट कैमरे भी लगाए जाएंगे। इन कैमरों की स्थापना की तैयारी में प्रसार भारती ने टेंडर निकाला था। एक एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम मंदिर में रामलला की श्रृंगार आरती का सजीव प्रसारण जो मार्च 2024 से एक एजेंसी द्वारा किया जा रहा था, इस बार उस एजेंसी को टेंडर नहीं मिला। इसके बजाय, एक दूसरी ब्रांड कास्टिंग एजेंसी को यह काम सौंपा गया है। पहली एजेंसी पूरी तरह से आश्वस्त थी कि उसे ही यह कार्य मिलेगा, इसलिए उसने मंदिर परिसर में अग्रिम तैयारियां भी कर ली थीं।
लेकिन अब नई एजेंसी के आने के कारण सभी तैयारियों को नए सिरे से करना होगा। इसी वजह से नई एजेंसी की तकनीकी टीम यहां आएगी और मंदिर परिसर का निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही वे एलएंडटी, टीसीई, और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों से भी मिलकर आवश्यक बातचीत करेंगी, ताकि प्रसारण की तैयारियों को सुचारू रूप से अंजाम दिया जा सके।
हिन्दुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) के सहायक निदेशक अभियांत्रिकी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि वर्तमान में राम मंदिर में केवल एक कैमरे के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया था, जिसके तहत टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
सिंह ने बताया कि जनवरी में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद निर्माण कार्य जारी था, जिसके कारण मार्च में केवल एक कैमरे से प्रसारण शुरू किया गया था। अब, राम मंदिर में तीन अतिरिक्त मूवेबल कैमरे लगाए जाएंगे, जिन्हें रिमोट के जरिए संचालित किया जाएगा। कैमरों की संख्या बढ़ाए जाने के बाद संभावना है कि संध्या आरती और शयन आरती का भी सजीव प्रसारण शुरू किया जा सकेगा। हालांकि, यह फैसला तीर्थ क्षेत्र के अगले निर्देशों पर निर्भर करेगा। फिलहाल, रामलला की श्रृंगार आरती का सजीव प्रसारण प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 6:25 बजे तक किया जाता है।
Published on:
16 Aug 2024 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
