
फोटो सोर्स: पत्रिका, अयोध्या में महंत को जला कर मारने की कोशिश
अयोध्या में महंत को जला कर मारने को कोशिश की गई है लेकिन समय रहते आग को बुझा लिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के गोविंदगढ़ में गुरुवार देर रात लगभग महेश दास उर्फ़ स्वामी महेश योगी के आश्रम में अचानक आग लग गई। आरोप है कि अज्ञात लोगों ने कमरे की पीछे की खिड़की काटकर आग लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
बता दें कि हनुमानगढ़ी के वसंतीय पट्टी स्थित गोविंदगढ़ में महेश योगी का आश्रम है। बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने आश्रम के पिछले हिस्से में स्थित लोहे की जाली काटकर अंदर आग का गोला फेंक दिया। फिलहाल आग को समय रहते बुझा लिया गया है, और कोई जनहानि नहीं हुई, पूरे कमरे में पेट्रोल की गंध आ रही थी। घटना के समय महेश योगी आश्रम में सोए थे, उनके शिष्य आश्रम के दूसरे हिस्से में रहते हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को कमरे के पीछे से कटी ग्रिल और पेट्रोल जैसी गंध के निशान भी मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान में जुटी है, साइबर और फॉरेंसिक टीमें भी जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Published on:
05 Dec 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
