
Satyendra Das and Shahabuddin Razvi Barelvi
Mohan Bhagwat on Mandir-Masjid: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भगवत के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि के महंत सत्येंद्र दास जी महाराज और आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने अपने विचार प्रकट किये हैं। उन्होंने मोहन भगवत के बयान का स्वागत किया है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी ने कहा कि मंदिर और मस्जिद का झगड़ा सांप्रदायिक झगड़ा है। जैसे-जैसे ऐसे झगड़े बढ़ रहे हैं, कुछ लोग नेता बन रहे हैं। अगर नेता बनना ही एकमात्र लक्ष्य है, तो ऐसे झगड़े सही नहीं हैं। जो लोग सिर्फ नेता बनने के लिए संघर्ष शुरू करते हैं वे सही नहीं है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा कि मोहन भागवत ने जो आज कहा वो पहले भी कह चुके हैं। उन्होंने कहा है कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढने की ज़रूरत नहीं है।
शहाबुद्दीन रिजवी ने आगे कहा कि हम इस बयान का स्वागत करते हैं। हिंदू समाज को खासतौर पर उनकी बातें सुननी चाहिए। उन्होंने जो बातें कही हैं वो देश की एकता, अखंडता और शांति के लिए हैं। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के संदर्भ में बातें कही हैं इसलिए उनकी बातें सुनी जानी चाहिए और उन पर अमल किया जाना चाहिए।
पुणे में सहजीवन व्याख्यानमाला में ‘भारत-विश्वगुरु’ विषय पर गुरुवार को व्याख्यान में मोहन भागवत ने समावेशी समाज की वकालत करते हुए मंदिर-मस्जिद के नाम पर उठ रहे नए विवादों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि देश सद्भावना के साथ एक साथ रह सकता है।
संबंधित विषय:
Updated on:
20 Dec 2024 05:15 pm
Published on:
20 Dec 2024 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
