26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहन भगवत ने बयान पर हिन्दू और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा- ये तो देश के लिए… 

Mohan Bhagwat on Mandir-Masjid: आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान पर हिन्दू और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपने विचार रखे हैं। आइये बताते दोनों धर्म के गुरुओं ने क्या कहा ? 

2 min read
Google source verification
Mohan Bhagwat on Mandir Masjid
Play video

Satyendra Das and Shahabuddin Razvi Barelvi

Mohan Bhagwat on Mandir-Masjid: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भगवत के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि के महंत सत्येंद्र दास जी महाराज और आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने अपने विचार प्रकट किये हैं। उन्होंने मोहन भगवत के बयान का स्वागत किया है।

आचार्य सत्येंद्र दास ने क्या कहा ? 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी ने कहा कि मंदिर और मस्जिद का झगड़ा सांप्रदायिक झगड़ा है। जैसे-जैसे ऐसे झगड़े बढ़ रहे हैं, कुछ लोग नेता बन रहे हैं। अगर नेता बनना ही एकमात्र लक्ष्य है, तो ऐसे झगड़े सही नहीं हैं। जो लोग सिर्फ नेता बनने के लिए संघर्ष शुरू करते हैं वे सही नहीं है।

शहाबुद्दीन रिजवी ने क्या कहा ? 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा कि मोहन भागवत ने जो आज कहा वो पहले भी कह चुके हैं। उन्होंने कहा है कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढने की ज़रूरत नहीं है।

मोहन भगवत की बातों का अमल करना चाहिए 

शहाबुद्दीन रिजवी ने आगे कहा कि हम इस बयान का स्वागत करते हैं। हिंदू समाज को खासतौर पर उनकी बातें सुननी चाहिए। उन्होंने जो बातें कही हैं वो देश की एकता, अखंडता और शांति के लिए हैं। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के संदर्भ में बातें कही हैं इसलिए उनकी बातें सुनी जानी चाहिए और उन पर अमल किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: मथुरा कोर्ट पहुंचे अभिनव अरोरा, कहा-हम इतने भी बुरे नहीं थे जितना इल्जाम लगाए लोगों ने…

Mohan Bhagwat ने क्या कहा ?

पुणे में सहजीवन व्याख्यानमाला में ‘भारत-विश्वगुरु’ विषय पर गुरुवार को व्याख्यान में मोहन भागवत ने समावेशी समाज की वकालत करते हुए मंदिर-मस्जिद के नाम पर उठ रहे नए विवादों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि देश सद्भावना के साथ एक साथ रह सकता है।   


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग