
उद्धव ठाकरे ने किये रामलला के दर्शन, मंदिर बनाने के लिए दिया यह बड़ा तोहफा
अयोध्या. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को रामलला के दर्शन किये। कड़ी सुरक्षा के बीच उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे ने भगवान राम के दर्शन किये। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को चांदी की ईंट भेंट की।
राम मंदिर के बाद प्रेसवार्ता में उद्धव ठाकरे बीजेपी पर तीखा निशाना साधते हुए राम मंदिर पर अध्यादेश लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार अध्यादेश लाये, शिवसेना साथ देगी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि चाहे कानून लाइए या फिर अध्यादेश लेकिन अयोध्या में राम मंदिर अवश्य बनाइए। उन्होंने कहा कि आज आज हर हिंदू की जुबान पर सिर्फ एक सवाल है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कब होगा।
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान राम मंदिर मुद्दे का इस्तेमाल न करें और न ही हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करें। उन्होंने कहा कि दिन और पीढ़ियां बीती जा रही हैं, लेकिन भगवान राम का मंदिर नहीं बन रहा है। सरकार तारीख बताये कि आखिर अयोध्या में आखिर राम मंदिर कब बनेगा?
देखें वीडियो...
Updated on:
25 Nov 2018 02:10 pm
Published on:
25 Nov 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
