
धनबली बिंद
खेतासराय थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में शनिवार की रात प्रेमी की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। प्रेमी को घर वालों ने इसलिए मार दिया क्योंकि उसने प्रेमिका की शादी तोड़वा दी थी। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लतीफपुर गांव का रहने वाला था युवक
19 वर्षीय धनबली बिंद जौनुपर जिले के लतीफपुर गांव का निवासी था। उसका फरीदपुर गांव की एक लड़की से तीन वर्ष से प्रेम- प्रसंग चल रहा था। परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने युवक को लड़की से न मिलने की हिदायत दी थी।
ननिहाल में शुरू हुई थी प्रेम कहानी
युवक और लड़की का ननिहार जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र के एक ही गावं में था। यही दोनों की मुलाकात हुई और वे प्रेम कर बैठे। इसके बाद वे परिवार के चोरी एक दूसरे से मिलते रहे।
तीन दिन प्रेमी के घर रही युवती
कुछ दिन पहले प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गई थी। वह प्रेमी के घर तीन दिन तक रही। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा था। पुलिस ने दोनों का संबंध विच्छेद करा दिया था लेकिन दोनों की मुलाकात जारी थी।
परिवार ने तय की थी युवती की शादी
प्रेमी युगल को अलग करने के लिए युवती के परिवार के लोगों ने उसकी शादी तय कर दी थी। शादी तय होने के बाद भी युवक उसे भूल नहीं पाया। वह युवती से शादी करना चाहता था। युवती भी परिवार के फैसले से खुश नहीं थी।
फोटो भेज प्रेमी ने तोड़वा दी शादी
युवती की मंगनी की जानकारी जब प्रेमी को हुई तो उसने ससुराल वालों को उसकी आपत्तिजनक फोटो भेज दी। फोटो देखने के बाद परिवार के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया। इससे युवती के घर वाले प्रेमी से नाराज थे।
शनिवार को युवती ने बुलाया था घर
युवती ने शनिवार को अपने प्रेमी को घर मिलने के लिए बुलाया था। परिवार के लोग पहले ही युवक की तलाश कर रहे थे। उसके गांव में पहुंचते ही परिवार के लोगों ने लाठी डंडे व चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को पास ही के खेत में फेंक दिया।
प्रेमिका ने प्रेमी के घर दी हत्या की सूचना
युवती को जब हत्या की जानकारी हुई तो प्रेमी के घर फोन कर सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Published on:
27 Nov 2022 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
