21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के दौरान घर में सो रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गोलियों से भूनकर हत्या

Highlights - बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र स्थित जिवाना गुलियान गांव की घटना - रात को सोते वक्त दिया गया वारदात को अंजाम - पुलिस ने हत्या के आरोपी भतीजे को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

बागपत

image

lokesh verma

Apr 11, 2020

baghpat.jpg

बागपत. जिले में बीती रात एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गोलियों से भूनकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाश घर पर सोया हुआ था। इसी बीच भतीजे ने ही उसे गोलियों से भून दिया। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही आसपास के लोग भी घरों से आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया है। वहीं हत्या के आरोपी भतीजे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक बदमाश के खिलाफ लूट, हत्या और अपहरण सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज थे।

यह भी पढ़ें- तीसरी आंख से रखी जा रही संदिग्धों पर नजर, मदरसा संचालक गिरफ्तार

दरअसल, यह घटना बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र स्थित जिवाना गुलियान गांव की है। जहां बीती देर रात घर पर सो रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश की उसके ही भतीजे ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आस पड़ौस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की। मृतक का नाम सुबोध है और वह हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताया गया है।

पुलिस के अनुसार, सुबोध के ऊपर लूट, अपहरण और हत्या के 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। सुबोध की हत्या उसके ही भतीजे निखिल ने की थी। पुलिस ने मौके से आरोपी निखिल को भी हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुबोध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिवार में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। हत्या के पीछे क्या कारण थे पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है।

यह भी पढ़ें- इनका पता बताने पर बुलंदशहर POLICE देगी 10 हजार रुपये का इनाम