scriptप्याज से भरे ट्रक में जांच के दौरान मिला कुछ एेसा कि पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, देखें वीडियो- | Illegal liquor seized in baghpat | Patrika News

प्याज से भरे ट्रक में जांच के दौरान मिला कुछ एेसा कि पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, देखें वीडियो-

locationबागपतPublished: Mar 13, 2019 01:07:04 pm

Submitted by:

lokesh verma

– ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एसटीएफ आैर पुलिस की संयुक्त कार्रवार्इ- लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए प्याज के बोरों के नीचे छिपार्इ गर्इ थी 20 लाख रुपये की अवैध शराब

baghpat police

प्याज से भरे ट्रक में जांच के दौरान मिला कुछ एेसा कि पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, देखें वीडियो-

बागपत. हरियाणा से बागपत बॉर्डर के जरिये जमकर शराब की तस्करी हो रही है। इसको लेकर प्रशासन पहले ही सख्त आदेश जारी कर चुका है, लेकिन तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन करोड़ों की लागत से बने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर अवैध शराब की गाड़ियां पकड़ी जा रही हैं। ताजा मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का है। जहां मेरठ एसटीएफ ने खेकड़ा पुलिस के साथ मिलकर एक प्याज से भरे ट्रक को पकड़ा है, जिसके अंदर 875 पेटी देसी शराब छिपाकर ले जार्इ जा रही थी।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबरः बसपा सुप्रीमो मायावती नगीना से नहीं, अब इस सीट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ मेरठ के एसआई सुनील कुमार और खेकड़ा पुलिस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना के बाद ट्रक को पहचान लिया गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गर्इ। पुलिस के अनुसार, प्याज की बोरियों के नीचे 875 देसी शराब की पेटियां छिपार्इ गर्इ थीं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

एसपी रणविजय सिंह का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक सुंदर सिंह मान पंजाब का रहने वाला है, जिसके साथ दो सहयोगी शाहरुख व मोमिन मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह शराब लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए गोंडा और बस्ती ले जार्इ जा रही थी। पकड़ी गर्इ शराब की कीमत 20 लाख रुपए की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो