17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार में बदल गई सरकारी स्‍कूलों की हालत, यहां तो लैपटॉप पर हो रही पढ़ाई- देखें वीडियो

उत्‍तर प्रदेश में आॅपरेशन कायाकल्प ने सरकारी विद्यालयों के स्वरूप को बदलना शुरू कर दिया है

2 min read
Google source verification
Baghpat Video

योगी सरकार में बदल गई सरकारी स्‍कूलों की हालत, यहां तो लैपटॉप पर हो रही पढ़ाई- देखें वीडियो

बागपत। यूपी में आॅपरेशन कायाकल्प ने सरकारी विद्यालयों के स्वरूप को बदलना शुरू कर दिया है। सरकारी विद्यायलों के प्रति गलत भावना रखने वाले लोगों के मन भी बदलने लगे हैं। बच्चे हाईटेक शिक्षा ले रहे हैं और स्कूलों की सुंदरता बच्चों और अभिभावकों के मन मोह रहे हैं। आलम यह है कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या अब शतप्रतिशत रहने लगी है। सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प होना शिक्षा के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि भी मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें:खुशखबरी: आपका मोबाइल चोरी होने या खोने पर घर पर दे जाएगी पुलिस, बस भरिए यह फॉर्म

जर्जर भवनों का हुआ कायाकल्‍प

बागपत जिलाधिकारी ऋषिरेंद्र की मानें तो जनपद भर में आॅपरेशन कायाकल्प उन स्कूलों के लिए एक ऐसा वरदान साबित हुआ है, जो या तो जर्जर थे या बैठने लायक भी नहीं थे। सरकार की पहल पर प्रशासनिक अधिकारियों ने इसमें सहयोग किया है। ग्राम पंचायत स्तर पर जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दी गई है। सबसे अहम जिम्मेदारी इसमें सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों की होती है, जो बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर देश के निर्माण में सहायक होते हैं।

यह भी पढ़ें:गुलेल से वार करने वाले इस गैंग का बदमाश पुलिस की गोली का शिकार, 12 घंटे में चार मुठभेड़ में 5 बदमाश घायल- देखें वीडियो

पत्रिका की टीम ने लिया जायजा

जब पत्रिका की टीम ने बागपत में कुछ स्कूलों का दौरा किया तो कहानी बदली ही नजर आई है। खेकड़ा ब्लाॅक के उच्च प्राथमिक विद्यालय का नजारा बच्चों को ही नहीं, हमें भी प्रभावित कर रहा था। स्कूल का सुंदर वातावरण मन मोह रहा था। वहीं, बागपत ब्लाॅक के सिसाना गांव में जब टीम पहुंचीं तो वहां की वाॅल पेंटिंग और बच्चों के बैठने की व्यवस्था भी बहुत अच्छी थी। हालांकि, यहां पर बच्चों की संख्या अधिक थी और स्कूल का क्षेत्रफल कम था। यहां पर बच्चे खसरा रुबैला की रैली निकाल रहे थे। इसके बाद टीम ने जनपद के बिनौली ब्लाॅक स्थित बरनावा गांव के माॅडल विद्यालय का जायजा लिया। जैसा नाम वैसा काम, यहां पर बच्चे लैपटाॅप पर खसरा रुबैला की जानकारी ले रहे थे।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव चाचा रामगोपाल यादव का टिकट काटकर इस मुस्लिम सांसद को देंगे इस लोकसभा से टिकट

बच्‍चों को हाईटेक शिक्षा देने का हो रहा प्रयास

अध्यापिका शालू सिंह ने बताया कि यहां पर बच्चों कोे हाईटेक शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे बच्चों की जिज्ञासा बढ़े और बच्चे अधिक से अधिक स्कूल तक पहुंचें। यूपी के हाईटेक होते ये स्कूल शिक्षा पर प्रभाव डाल सकते हैं, जिससे आने वाले समय में सरकार विद्यालयों का रुतबा बढ़ेगा और दिल्ली की तर्ज पर यह पर दाखिले किये जाऐंगे।

यह भी पढ़ें: चुनावों से पहले गांव के हर घर में ये चीज देकर पीएम मोदी ने बढ़ा दीं कांग्रेस की मुश्किलें