1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौलवी से पिटाई खाने के बाद खूब रोई नाबालिग छात्रा; गुस्से में आकर 11 साल के मासूम से लिया बदला

UP Crime: एक मौलवी ने छात्रा की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद गुस्से में छात्रा ने मौलवी के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। जानिए पूरा मामला क्या है

2 min read
Google source verification
crime scene

प्रतीकात्मक तस्वीर, सोर्स पत्रिका

UP Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक मौलवी के 11 साल के बेटे को बेड में बंद कर दिया गया। दम घुटने से मासूम की मौत हो गई। 15 साल की छात्रा ने मौलवी से पिटाई का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया।

बच्चों ने दी बेड में बंद होने की सूचना

रविवार की सुबह मौलवी को उसका बच्चा नजर नहीं आया। जिसके बाद उसने आस-पास बच्चे की तलाश शुरू की। इस दौरान मदरसे के बच्चों ने मौलवी को बताया कि उनका बच्चा बेड में बंद है।

मदरसे में लगे CCTV में कैद घटना

आनन-फानन में बच्चे को तुरंत बेड से निकालकर मौलवी शहजाद अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना मदरसे में लगे CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्रा को हिरासत में ले लिया है। वहीं फुटेज को पुलिस ने जारी नहीं किया है।

मौलवी ने गोद लिया था बच्चा

जानकारी के मुताबिक, बच्चे के सोने के बाद उसे मदरसे की लड़कियों के पास मौलवी शहजाद सुला देता। ये ही काम उसने शनिवार को भी किया। इसके बाद छात्रा ने बच्चे को उठा लिया और बेड में बंद कर दिया। बच्चे को मुजफ्फरनगर निवासी रिश्तेदार अब्दुल रहमान से मौलवी ने गोद लिया था। पूरा मामला टांडा गांव के मदरसे का बताया जा रहा है। 40 लड़कियां इस मदरसे में पड़ती हैं।

मौलवी ने छात्रा की पिटाई की

शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि एक हफ्ते पहले पढ़ाई ना करने के चलते मौलवी ने छात्रा की पिटाई की थी। मौलवी से पिटाई के बाद छात्रा खूब रोई। इसी बात से छात्रा मौलवी से नाराज थी। बड़ौत के CO विजय कुमार का मामले को लेकर कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। छात्रा से पूछताछ जारी है।