
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाव फोटो सोर्स पत्रिका
Bahraich News: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र में एक बार फिर जंगली जानवरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मजदूरी कर लौट रहे युवक को जंगली जानवर ने हमला कर मार डाला सुबह युवक का क्षत-विक्षत शव देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हमला करने वाले जानवर को लेकर संसय से बरकरार है। जंगली जानवर को लेकर ग्रामीण और वन विभाग अलग-अलग दावा कर रहे हैं।
Bahraich News: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के महबूब नगर हसुलिया के रहने वाले शक्ति 41 वर्ष मजदूरी करते थे। मंगलवार को मजदूरी कर रात लगभग आठ बजे साइकिल से घर लौट रहे थे। इस दौरान बिचपरी गांव के पास उन पर हिंसक जानवर ने हमला कर दिया। हिंसक जानवर ने उनके कमर के हिस्से को चबा डाला। सुबह नित्यक्रिया को निकले ग्रामीणों ने शक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा तो दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने शव की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दी। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे वन विभाग को सूचना दी। हमला करने वाले जानवर को लेकर ग्रामीण और वन विभाग का अलग-अलग दावा है। ग्रामीण बाघ के हमले की बात कर रहे हैं। तो वन विभाग का कहना है कि तेंदुए ने हमला किया है। सूचना के करीब दो घंटे बाद वन टीम मोतीपुर पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची जायजा लिया। साथ ही मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की त्वरित सहायता राशि दी।
श्रमिक शक्ति की मौत के बाद आसपास के गांव में जहां दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीण कई बार बाघ देखने का दावा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सूचना पहले भी वन विभाग को दी गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ शव को 200 मीटर तक खींच नहीं सकता है। ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि बाघ के रहते तेंदुआ आ ही नहीं सकता है।
ककरहा रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि श्रमिक पर हमला करने वाला जानवर तेंदुआ है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की फौरी सहायता राशि दी गई है।
Updated on:
26 Jun 2025 11:47 am
Published on:
26 Jun 2025 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
