1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich: बहराइच में बीजेपी के पूर्व सांसद पर जानलेवा हमला घर में छुपकर बचाई जान, हथियारबंद पहुंचे थे आरोपी

Bahraich News: मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के पूर्व सांसद पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया। उन्होंने घर में घुसकर किसी तरह से जान बचाई। पुलिस ने 30 के खिलाफ केस दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification

बीजेपी के पूर्व सांसद अक्ष्यवार लाल बवाल के बाद जुटी भीड़

Bahraich news: बहराइच जिले में भाजपा कार्यकर्ता के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के पूर्व सांसद पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने लाठी-डंडों से लैस होकर उस घर पर हमला कर दिया। जिस घर में सांसद पहुंचे थे। हमला करने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ता ने थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने आठ नामजद समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

Bahraich News: बहराइच में सोमवार को एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गौड़ पर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। वहां पर उपस्थित लोगों ने संसद को बचाया और उन्होंने दूसरे कमरे में भाग कर जान बचाई। सांसद की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। तब जाकर उन्हें बचाया जा सका। बवाल देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों की भीड़ बढ़ती देख हमलावर आरोप है कि धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में आठ नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले में दो महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे पूर्व सांसद, दर्जनों लोग एक साथ टूट पड़े

जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मटेही कला के रहने वाले राम सरोज पाठक के यहां जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम था। उसमें शामिल होने के लिए भाजपा के पूर्व सांसद अक्षय पर लाल गौड़ पहुंचे थे। आरोप है कि इसी दौरान शाहीद, नियाज, नय्यर आलम, सन्नो बेगम, आसमा और उस्मान समेत बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडा व हथियार लेकर पहुंचे। उन पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें:Gonda Police Transfer: एसपी ने एक इंस्पेक्टर समेत 17 सब इंस्पेक्टर की तैनाती में किया फेरबदल बदल, देखें लिस्ट

आठ नाम जब समेत 30 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

भाजपा कार्यकर्ता राम सरोज पाठक के तहरीर पर अराजक तत्वों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। 8 नामजद 30 अज्ञात हमलावरों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग