
बालिका की मौत के बाद जुटी लोगों की भीड़
Bahraich News: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग ककरहा रेंज के तमोलिनपुरवा गांव में तेंदुए की दहसत बरकरार है। बुधवार को अपने मां-बाप के साथ खेत में गई मासूम लड़की को तेंदुआ गन्ने के खेत में खींच ले गया। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ लड़की को छोड़कर भाग गया। लेकिन तेंदुआ के हमले में बालिका की मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।
तमोलिनपुरवा गांव में बैजनाथ अपने पत्नी और बेटी के साथ खेत देखने गए थे। तभी बगल के खेत में पहले से घात लगाए बैठे तेंदुआ ने बालिका को देखते ही हमला बोल दिया। जब तक मां-बाप कुछ समझ पाते तब तक वह जबड़े में दबोच कर बालिका को गन्ने के खेत में खींच ले गया। मां बाप के शोर मचाने के बाद तेंदुआ छोड़कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल शालिनी 8 वर्ष को मां-बाप अस्पताल लेकर गए। लेकिन उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के आसपास के गांव में लगातार जंगली जानवरों का आतंक जारी रहता है। भेड़िया, हाथी और तेंदुए कि हमले में अब तक न जाने कितने लोग अपनी जान गवा चुके हैं। हाथियों के आतंक से फसले नष्ट होने के साथ ही आशियाना भी धराशाई हो जाते हैं। जानवरों की सुरक्षा के लिए जंगल के किनारे लगाई गई तार फेंसिंग भी जंगली जानवर तोड़कर बाहर चले आते हैं। बालिका पर हमले की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव में पहुंच कर जांच पड़ताल किया।
डीएफओ ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के तमोलिनपुरवा गांव तेंदुए के हमले में 8 वर्षीय बालिका की मौत हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Updated on:
16 Jan 2025 11:05 am
Published on:
16 Jan 2025 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
