
दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस जुटे आसपास के ग्रामीण
Bahraich Road Accident: बहराइच- नानपारा हाईवे पर अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार युवक ठोकर मार दी। जिससे युवक मौके पर मौत हो गई। जबकि मां और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
Bahraich Road Accident: बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के पटेल नगर के रहने वाले संदीप कुमार पाल 30 वर्ष अपनी मां और भतीजे को लेकर नानपारा गये थे। रविवार की दोपहर बाद वापस लौटते समय मटेरा थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे संदीप की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि मां और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां भतीजे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है।
Published on:
22 Sept 2024 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
