2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजाद अध्यापक संघ ने ली संविदा शाला शिक्षकों की बैठक 

आजाद अध्यापक संघ ने जिले के समस्त संविदा शाला शिक्षकों की बैठक आशीष बिसेन की अध्यक्षता मे आहुत की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahesh Done

Sep 19, 2016

balaghat

balaghat

बालाघाट. आजाद अध्यापक संघ ने जिले के समस्त संविदा शाला शिक्षकों की बैठक आशीष बिसेन की अध्यक्षता मे आहुत की गई। इसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के भीतर संविलियन की कार्रवाई पूरी नही होती तो जिले के समस्त संविदा शाला शिक्षक आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले जिला पंचायत के समक्ष धरना पर बैठ जाएंगे।
इस संबंध में आशीष बिसेन ने बताया कि जिला आजाद अध्यापक संघ द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर तीन बार ज्ञापन सौंपा। कई बार व्यक्तिगत चर्चा करने के बाद भी जिला पंचायत व जनपद पंचायतों द्वारा आज दिनांक तक तीन वर्ष की संविदा अवधि पूर्ण कर चुके संविदा शिक्षकों को ढाई माह बीत जाने के बाद भी अध्यापक संवर्ग 1, 2 व 3 में संविलियन की कार्रवाई पूर्ण नहीं की गई है।
इस संबंध मे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 30 जुलाई 2016 को समस्त प्राचार्यो, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई के लिए वस्तु परक मुल्यांकन प्रपत्र जिला शिक्षा कार्यालय में भेजने निर्देशित किया गया। लेकिन आज दिनांक तक तीन विकासखण्ड लालबर्रा, वारासिवनी व लांजी द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई है। इससे संविदा शिक्षकों मे निराशा व्याप्त है।
बैठक में सचिव एमन्त ठाकरे, विवेक गुप्ता, लोकेश मेश्राम, संतोष कुथेकर, रेवाराम हरिनखेड़े, दिनदयाल कोकाटे, तिलकचन्द बनोटे, पवन शर्मा, हेमन्त बिसेन, मयंक दुबे, मनोज सेन, रामनरेश यादव, रवि पारधी जसवंत सिंह, मुकेश आचार्य, दिनेश कटरे सहित सैकड़ा भर संविदा शिक्षक उपस्थित रहे।