9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर, कई घायल नक्सली फरार

- हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़- मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी नक्सली ढेर- कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर- सोंगुदा के जंगल में तड़के हुआ मुठभेड़

2 min read
Google source verification
police naxali encounter

हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 14 लाख के इनामी नक्सली ढेर, कई घायल नक्सली फरार

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सली उन्मूलन में लगे हॉकफोर्स के जवानों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ रूपझर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले कुंदल-कोद्दापार और सोंगुदा के जंगल में तहुई है। इस मुठभेड़ में एक 14 लाख के इनामी नक्सली टाडा दड़ेकसा दलम का सक्रिय नक्सली कमलु मारा गया है। वहीं, कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। घटना के बाद बालागाट आइजी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और सीईओ हॉक घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, फिलहाल हॉकफोर्स के जवान मुठबेड़ में घायल हुए नक्सलियों का सर्चिंग अभियान चला रही है।


दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नक्सली उन्मूलन किया जा रहा है। इसी के तहत 29 सितंबर को सड़के पुलिस की सर्चिंग टीम को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सली मारा गया है। फिलहाल, घटना के बाद आईजी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और सीईओ हॉक मौके पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, पत्र लिखकर सरकार को बताई वजह


पुलिस-नक्सली में मुठभेड़

दरअसल, मामला शुक्रवार सुबह रूपझर थाना इलाके में कुंदल-कोद्दापार और सोंगुदा के जंगल का है। जब एसडीजी बिरसा हॉकफोर्स जंगल सर्चिंग पर निकला था। इस दौरान नक्सलियों ने अचानक पुलिस जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलि टीम की तरफ से भी फायरिंग की गई, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया। मरने वाले नक्सली की पहचान 25 वर्षीय कमलु के रूप में हुई है। ये नक्सली दलम टाडा दडेकसा गैंग का सक्रिय सदस्य था और इसपर 14 लाख रुपए का इनाम घोषित था।


यह भी पढ़ें- शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, पत्र लिखकर सरकार को बताई वजह


पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि

वहीं, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, इस मुठभेड़ में और भी नक्सली घायल हुए हैं। एक नक्सली की मौत के बाद वो मौके से भागने में कामियाब हो गए। हालांकि, घटना के बाद इलाके में हॉकफोर्स की सर्चिंग तेज कर दी गई है। बता दें कि, इससे पहले 22 अप्रैल को गढ़ी थाना इलाके के कदला के जंगल में भी पुलिस ने 14 लाख की इनामी महिला नक्सली सरिता को मार गिराया था। पुलिस ने महिला नक्सली के पास से बंदूके, कारतूस, बड़ी मात्रा में नक्सली असलहा समेत खाने पीने का सामान बरामद किया था