
Suspicious death ग्राम टेंगना बरपारा में 25 वर्षीय युवक मोरध्वज ठाकुर की कुआं में डूबने से संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। युवक के सिर पर चोट के निशान थे और लगातार खून बह रहा था। वहीं पुलिस कार्रवाई को संदेहास्पद बताते हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। पुलिस बल को घंटों ग्राम में रोककर रखा गया।
शुक्रवार की रात्रि 25 वर्षीय मोरध्वज ठाकुर को अंतिम बार शुक्रवार की रात्रि में ग्राम में चल रहे जुआ स्थल के समीप एक दुकान के पास देखा गया था। पुलिस कार्रवाई के दौरान जुआरियों के साथ ग्रामीणों में मची भगदड़ के दौरान युवक लापता हो गया।
यह भी पढ़ें :
रातभर युवक की तलाश की जाती रही। शनिवार की सुबह भी परिजन व ग्रामीण मोरध्वज की तलाश करते रहे। दोपहर 12 बजे युवक के शव को ग्राम के कुआं में देखा गया। ग्रामीणों ने गुरुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला एवं पंचनामा किया।
यह भी पढ़ें :
ग्रामीणों का आरोप है कि जुआ के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम के व्यवहार के कारण जुआरियों के साथ ग्रामीणों में भी भगदड़ मच गई। ग्रामीणों का दावा है कि युवक मोरध्वज कभी जुआ नहीं खेलता था। वह दुकान के पास खड़ा था। पुलिस कार्रवाई से घबराकर भागने लगा। इस दौरान वह कुआं में गिर गया। ग्रामीण पंचनामा में इसी बात का उल्लेख चाह रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने पंचनामा ग्राम में नहीं बना रही थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कोरे कागज में पंचनामा कर रही थी। ग्रामीणों ने मांग की कि पंचनामा में जो लिखना है, यहीं लिखो। इस पर विवाद इतना बढ़ा कि ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने पहले युवक के शव सहित पुलिस बल को रोक लिया। लंबे मशक्कत के बाद पुलिस शव को गुरुर मरच्युरी भिजवाने में सफल रही, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस टीम को रोक लिया।
विवाद बढ़ते देख कंवर चौकी प्रभारी के साथ उनकी टीम भी ग्राम में पहुंच गई। ग्रामीण पुलिस टीम से बहस करने लगे। विवाद के मध्य कंवर चौकी प्रभारी लता तिवारी ने आक्रोशित महिलाओं से बातचीत जारी रखी एवं महिलाओं के साथ पीडि़त परिवार के घर जाकर उनके परिजनों से चर्चा की और मामले को शांत कराया।
भारी हंगामे के बीच थाना प्रभारी टी पट्टावी सहित पुलिस टीम ग्रामीणों को समझाती रही। पुलिस बल ने पंचनामा के लिए ग्रामीणों को बुलाया और नाम पूछने लगे, उसके बाद ग्रामीण तितर-बितर होने लगे।
संबंधित विषय:
Published on:
03 Nov 2024 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
