6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शहर की सुरक्षा और निगरानी के लिए लगे CCTV बंद, पुलिस नहीं दे रही ध्यान… Photo

CG News: बालोद शहर में विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका ने सीसीटीवी कैमरे लगाए, जो कुछ दिन चले और केबल कटने के बाद से बंद हैं। हालांकि कुछ कैमरों का कनेक्शन ही नहीं हुआ है।

2 min read
Google source verification
शहर की सुरक्षा और निगरानी के लिए लगे CCTV बंद, पुलिस नहीं दे रही ध्यान... Photo

CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद शहर में विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका ने सीसीटीवी कैमरे लगाए, जो कुछ दिन चले और केबल कटने के बाद से बंद हैं। हालांकि कुछ कैमरों का कनेक्शन ही नहीं हुआ है। कुछ कैमरे ऐसे है जो पेड़ों में झूल रहे हैं और चोरी भी हो चुकी है। शहर के चौक चौराहे में भी कैमरा लगाए गए हैं। इसमें से भी कई बंद है। शहर के गंगा सागर तालाब उद्यान में ही 6 से अधिक कैमरे लगे हैं, जो बंद हैं।

शहर की सुरक्षा और निगरानी के लिए लगे CCTV बंद, पुलिस नहीं दे रही ध्यान... Photo

कैमरे नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विकास चोपड़ा के कार्यकाल में लगे थे। निगरानी नहीं होने के कारण उद्यान में गंजेड़ी व शराबियों का जमावडा होने लगा है। इसके कारण गंगा सागर उद्यान में महिलाओं की आवाजाही कम हो गई है। इससे उद्यान सूने नजर आने लगे हैं। लोगों ने यहां से असामाजिक तत्वों के आने पर रोक लगाने की मांग की है, जिससे लोग अपना समय चैन से बिता सकें।

शहर की सुरक्षा और निगरानी के लिए लगे CCTV बंद, पुलिस नहीं दे रही ध्यान... Photo

वर्तमान में सीसीटीवी कैमरे की जरूरत है। पुलिस भी लोगों से अपील कर रही है कि अपने प्रतिष्ठानों में कैमरे लगाएं, लेकिन पुलिस विभाग के ही कैमरे बंद हैं। शहर के लगभग 16 सीसीटीवी कैमरे पुलिस विभाग ने लगाए, जो तीन साल से बंद हैं।


बड़ी खबरें

View All

बालोद

छत्तीसगढ़