8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident: 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, खड़े ट्रक से भिड़ गई तेज रफ्तार बाइक… फाग प्रतियोगिता देखकर लौट रहे थे

Road Accident in Balod: होली के दूसरे दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हादसे की लगातार खबरें सामने आ रही है। भिलाई में बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत के बाद अब बालोद से हादसे की खबर आई हैं।

2 min read
Google source verification
CG Accident: 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, खड़े ट्रक से भिड़ गई तेज रफ्तार बाइक… पसरा मातम

CG Accident: होली के दूसरे दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हादसे की लगातार खबरें सामने आ रही है। भिलाई में बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत के बाद अब बालोद से हादसे की खबर आई हैं। यहां बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा रात के समय हुआ, जब बाइक सवार अपनी यात्रा कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, अर्जुंदा थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक तेलीटोला गांव की ओर से फाग प्रतियोगिता देखकर मोटरसाइकिल (सीजी 07 एजे 8736) से अपने गांव मनकी लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वे ट्रक के पास पहुंचे, बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

इनकी हुई मौत

मृतकों की पहचान अनिल कुमार साहू (18 वर्ष), पिता खिलेश कुमार साहू, पीयूष साहू (17 वर्ष), पिता दिलीप साहू और विकास ठाकुर (22 वर्ष), पिता सुखित राम ठाकुर है, तीनों युवक ग्राम मनकी के रहने वाले थे. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

यह भी पढ़े: CG Breaking: BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की सड़क हादसे में मौत, 3 युवक गंभीर, पार्टी कर दोस्तों के साथ लौट रही थी दुर्ग

CG Accident: गांव में पसरा मातम

इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया कि सबको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। सभी पहलुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। मृतकों में एक नाबालिग भी है। पता चला कि तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं। होली के माहौल में घूमने फिरने निकले थे और वापस अपने गांव को लौट रहे थे।