
Bike Accident
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीते दिनों ग्राम बेलोदी में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने धान बेचने आए किसान भुसरेंगा निवासी राजेंद्र साहू को जोरदार टक्कर मार दी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान राजेंद्र साहू की रविवार की रात में मौत हो गई। इस घटना से गांव व परिजनों में मातम है। सोमवार को गांव के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
CG Accident News: 9 जनवरी को राजेंद्र साहू धान खरीदी केंद्र बेलौदी में धान बेचने गए थे। बारदाना सिर में लेकर सड़क पार करते समय अस्पताल के सामने पिकअप सीजी 05 डब्लूयू 6640 की टक्कर से उन्हें गंभीर चोट आई। उन्हें प्राथमिक उपचार बेलौदी स्वास्थ्य केंद्र से धमतरी रेफर कर दिया गया था। जहां हालत बिगड़ने पर रायपुर रेफर किया गया। 13 जनवरी को नवकार हॉस्पिटल रायपुर में निधन हो गया।
पोस्टमाट4ण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सनौद पुलिस ने धारा 281 व धारा 125 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। राजेंद्र साहू की मौत के बाद अब घर की जिम्मेदारी उनकी पत्नी त्रिवेणी साहू पर आ गई है। मृतक राजेंद्र का एक पुत्र उमाशंकर 17 वर्ष कक्षा 12वीं का छात्र है और बेलौदी में अध्यनरत है। पुत्री पायल 13 वर्ष आठवीं की छात्रा है और सियनमरा स्कूल में अध्यनरत है।
Updated on:
14 Jan 2025 02:45 pm
Published on:
14 Jan 2025 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
