
तेज रफ्तार मेटाडोर की ठोकर से बुझ गया दो घरों का इकलौता चिराग
बालोद/डौंडी. यहां एक बार फिर एक तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला, जिसके कारण दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने-अपने घर के इकलौते चिराग थे, जो मेटाडोर की ठोकर से अपनी जान गंवा बैठे। इधर मेटाडोर चालक अजय नायक ने डौंडी थाने में समर्पण कर दिया है। दुर्घटना के बाद से गांव में मातम छा गया है।
दोनों युवकों की मौके पर ही हो गई मौत
मिली जानकारी के अनुसार कच्चे से इंजन व आयल ड्रम लेकर आ रही तेज रफ्तार मेटाडोर 407 क्रमांक सीजी, 12 एक्यू 7242 विपरीत दिशा से आ रही थी, जो बाइक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक ग्राम मलकुंवर से निकल कर बाइक से पास की फैक्ट्री में जा रहे थे, कि मेटाडोर ने युवकों को चपेट में ले लिया।
तहसीलदार ने सौंपी परिजन को सहायता राशि
दुर्घटना से प्रदीप पिता जनक रावटे (21) और कुशल पिता ब्रम्हा तारम (19) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवकों का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार सोनित मेरिया ने परिजन को तत्काल 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने परिवार के इकलौते संतान थे, जिससे उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। दुर्घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है। वे अपने परिवार के लिए कमाउ पुत्र थे। दोनों एक साथ पास के श्याम जायसवाल फ्लाईएश ईंट फैक्ट्री में काम करते थे।
मारपीट: दोनों पक्षों पर जुर्म दर्ज
बालोद . दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ने एक-दूसरे खिलाफ अपराध दर्ज करवाया है। वार्ड 5 नदियापारा गुंडरदेही निवासी चंदन सोनकर पिता रूपराम सोनकर (20) की रिपोर्ट पर पुलिस ने डिलेश्वर सोनकर पिता कुंवर सोनकर (18) के खिलाफ धारा 294, 506बी, 323 के तहत अपराध दर्ज किया है। इसी प्रकार डिलेश्वर सोनकर की रिपोर्ट पर चंदन एवं रामचंद सोनकर के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया गया है।
Updated on:
19 Jun 2018 07:50 pm
Published on:
19 Jun 2018 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
