
दोस्त की पत्नी को बुलाया रायगढ़, कोलड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर...
बालोद@Patrika. कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर दोस्त की पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर लेकर ब्लैकमेलिंग कर पांच लाख मांगने वाले युवक को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। (Balod crime news) मामला पिछले माह का है। (Balod patrika news) गुण्डरदेही थाना (Balod police) क्षेत्र के एक गांव की महिला के पति से आरोपी अजित क्षत्रिय पिता सुरेश 35 साल निवासी देवरी (क) की जान पहचान थी। (Porn video) आरोपी का पति से मिलने के बहाने घर में आना जाना था। ( Drug drinks in cold drinks porn videos)
मीठी मीठी बातों के झांसे में आ गई महिला, आरोपी ने बुलाया रायगढ़
आरोपी अजित रायगढ़ में किराये के मकान में रहता है। फोन से दोस्त की पत्नी के साथ बातचीत कर महिला को दोस्त बनाया और हर परेशानी में साथ देने की बात कर अपने झांसे में ले लिया। आरोपी ने महिला को रायगढ़ मिलने बुलाया। महिला उनसे मिलने रायगढ़ चली गई। आरोपी ने महिला को कोलड्रिंक में नशीली दवाई मिलाकर पिला दिया और फिर उनके साथ जबरदस्ती करने का प्रायस किया। इस दौरान महिला की आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली।
फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की दी धमकी और मांगे 5 लाख
आरोपी महिला की ली हुई तस्वीर को वायरल करने की धमकी देकर पति को छोडऩे अपने साथ रखने की जिद करने लगा। फिर तस्वीर लौटाने के नाम पर पांच लाख की मांग करने लगा। महिला ने परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने रायगढ़ भेजा। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
29 Jun 2019 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
