27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनांदगांव से अपहृत युवक को छुड़ाया, 6 आरोपी पकड़े गए

25 वर्षीय युवक निखिल देहारी अपहरण मामले में डौंडीलोहारा पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं निखिल को सही सलामत परिजनों को सौंप दिया गया।

2 min read
Google source verification
पुराने लेनदेन की वजह से किया अपहरण

राजनांदगांव से अपहृत युवक को छुड़ाया, 6 आरोपी पकड़े गए

बालोद. 25 वर्षीय युवक निखिल देहारी अपहरण मामले में डौंडीलोहारा पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं निखिल को सही सलामत परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को सुलझाने के लिए एसपी एसआर भगत ने विशेष टीम का गठन किया था, जिसे सफलता हाथ लगी। एएसपी नवनीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। 6 युवकों ने पैसे के पुराने लेनदेन को लेकर निखिल का अपहरण किया था।

21 मार्च की है घटना
21 मार्च को थाना डौंडीलोहारा क्षेत्र के ग्राम खैराडीह नहर नाली के पास नागपुर निवासी निखिल देहारी का कुछ अज्ञात आरोपियों ने अपहरण कर लिया था। सूचना मिलने पर एसपी ने तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर थाना प्रभारी, लोहारा साइबर सेल प्रभारी की टीम गठित की। इसके बाद खोजबीन शुरु की गई।

राजनांदगांव के अशोका कॉलेज के पुराने हॉस्टल से निखिल को किया बरामद
अपहरण हुए निखिल देहारी को बालोद पुलिस ने खंडहर में तब्दील राजनांदगांव के अशोका कॉलेज के हॉस्टल से बरामद किया है। टीम ने उसे आरोपी मोनू उर्फ प्रशांत खारांशु और दुर्गेश यादव के कब्जे से सकुशल बरामद किया।

यह भी पढ़े : बहन की सगाई में गए भाई का अपहरण, पिता का आरोप साले व तीन लोग शामिल

पुराने पैसे न देने के कारण किया अपहरण
आरोपी मोनू उर्फ प्रशांत खारांशु ने बताया कि निखिल से पुराने लेनदेन का पैसा नहीं देने से नाराज़ होकर उसे अपने दोस्तों के साथ मिलकर किराए की बोलेरो गाड़ी लेकर राजनांदगांव से खैराड़ीह आकर निखिल का अपहरण किया। उसे रात को किराए में विनिसियन लॉज में कमरा लेकर छिपाया था। उसे 22 मार्च को सुबह अशोका कॉलेज के हॉस्टल के पुराने खंडहर में बंधक बनाकर रखा गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने सभी आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में चार अन्य सहयोगी दिव्यांशु, योगेश, करन व विमल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 मोटरसाइकिल, 1 बोलेरो चारपहिया वाहन, 5 नग मोबाइल फोन व 1 नग चाकू बरामद किया गया।

यह भी पढ़े : ग्राम मोंगरी के नाले की रेत में दबा मिला नाबालिग का शव, हाथ उठा दिखने पर पुलिस को दी गई सूचना

इनका रहा सराहनीय योगदान
थाना प्रभारी डौंडीलोहारा निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्रर साहू, सउनि अनितराम यादव, प्रधान आरक्षक यज्ञदत ठाकुर, आरक्षक त्रवेश सिन्हा, आकाश सोनी, आकाश दुबे, विपिन गुप्ता, पूरन देवांगन, संदीप यादव, राहुल मनहरे, पूनम खरे, धर्मेंद्र सेन, मिथलेश यादव, गुलजारी साहू, योगेश पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।