17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मां के चरित्र पर करता था शक, फिर डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Murder Case: कलयुगी बेटे ने चरित्र शंका को लेकर अपनी मां के सिर पर डंडे से जोरदार वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

मां की हत्या (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक फोटो)
मां की हत्या (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक फोटो)

CG Murder Case: दल्लीराजहरा में एक कलयुगी बेटे ने चरित्र शंका को लेकर अपनी मां के सिर पर डंडे से जोरदार वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के 265 शिकारी बाबा इलाके की निवासी ललिता चतुर्वेदी (45) की उसके बेटे ने चरित्र शंका के आधार पर हत्या कर दी।

घर पर वह अपने बेटे सतनाम उर्फ जग्गू उम्र 21 साल के साथ घर में रह रही थी। अपनी मां पर हमला करने के दौरान वह शराब के नशे में था। मां को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। घटना सुबह 8.30 बजे की बताई जा रही है।

बीते तीन दिनों के भीतर में ही चार हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को बघमरा में बुजुर्ग महिला की हत्या, डौंडीलोहारा में शराब को लेकर युवक की हत्या व बुधवार को रनचिरई थाना अंतर्गत खुटेरी में शराब को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं गुरुवार को दल्लीराजहरा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां पर चरित्र शंका के चलते लकड़ी के डंडे से सिर पर हमला कर हत्या कर दी।

तीन दोस्तों ने की हत्या

यह मामला जिले का सबसे चर्चित मामला रहा। 6 अप्रैल को तीन दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त डेंगरापार निवासी यशवंत नेताम की हत्या कर दी थी। लाश को खेरूद की तांदुला नदी में रेत के नीचे दबा दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरतार कर लिया।पांच लोगों ने बैगा की गला रेतकर की हत्या26 मई को जिले के सिर्राभांठा में पांच लोगों ने मिलकर बैगा की गला रेतकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरतार किया। जून में ४ हत्याएं हो चुकी है।

बीते पांच माह 12 दिन में हत्या के 12 मामले

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में पांच माह 12 दिन में हत्या के कुल 12 मामले सामने आए हैं। हत्या के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस भी चिंतित है कि आखिर जिले में ज्यादा अपराध की वारदात क्यों हो रही है। पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस विभाग लगातार गांव, हाटबाजारों में जाकर साइबर अपराध व अन्य अपराधों से बचने जानकारी दे रहा है लेकिन हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

बल्कि पहले से और भी हत्या जैसे अपराध में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। साल 2019 से अब तक हत्या के 110 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में अधिकतर हत्या के मामले पत्नी पर चरित्र शंका, घरेलू विवाद एवं शराब के नशे में करने के सामने आ रहे हैं। हालांकि कुछ हत्या के मामले को छोड़ बाकी आरोपियों की गिरतारी हो चुकी है।

यह भी पढ़े: Crime News: अतिक्रमण हटाने पहुंचे 5 वनकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, आरोपी ने डंडे-कुल्हाड़ी से मारा, फिर… मचा बवाल

जिले में हत्या के चर्चित मामले

3 जनवरी को ग्राम सांगली में घरेलू विवाद के कारण सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। 28 जनवरी को डौंडी के नर्राटोला में 21 साल की धनेश्वरी यादव की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। आरोपी घर में घुसा तो किसी को भनक नहीं लगी। सुबह जब धनेश्वरी कमरे से बाहर नहीं आई तो देखा वह मृत अवस्था में पड़ी थी।

13 मार्च को घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी यशोदा बाई गांवडे को कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला। इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने बचा लिया।

बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या

19 मार्च को गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम खप्परवाड़ा के पास दस डिसमिल जमीन को लेकर छोटे व बड़े भाई में विवाद हो गया। बड़े भाई विष्णु मानिकपुरी ने छोटे भाई राजकुमार की हत्या कर दी। 22 मार्च को शिक्षक बरखा वासनीक की प्लानिंग के तहत उसके पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। हत्या के लगभग सभी मामले में आरोपियो को गिरतार किया जा चुका है। कुछ मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही हैे। - मोनिका ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक