27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरखरा जलाशय में अब उतरेगी ओडिशा की एनडीआरएफ की 22 सदस्यीय टीम

रविवार 10 मार्च की शाम 5 बजे खरखरा जलाशय में डूबे दो युवाओं का शव अब तक नहीं मिल पाया है। 48 घंटे के खोज अभियान में गोताखोर और रेस्क्यू टीम जलाशय के हर संभव स्थलों में अंदर जाकर युवाओं को तलाशने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली।

2 min read
Google source verification
balod patrika

खरखरा जलाशय में अब उतरेगी ओडिशा की एनडीआरएफ की 22 सदस्यीय टीम

बालोद/डौंडीलोहारा. रविवार 10 मार्च की शाम 5 बजे खरखरा जलाशय में डूबे दो युवाओं का शव अब तक नहीं मिल पाया है। 48 घंटे के खोज अभियान में गोताखोर और रेस्क्यू टीम जलाशय के हर संभव स्थलों में अंदर जाकर युवाओं को तलाशने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली। इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ पुलिस, जिला प्रशासन और युवाओं के परिजन सुबह से रात तक घटना स्थल पर डटे हुए हैं।

खरखरा जलाशय पहुंचे थे पिकनिक मनाने
युवाओं के शव मिलने में होने वाली देरी को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने ओडिसा की स्पेशल टीम को बुलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली की ओडिसा एनडीआरएफ की 22 सदस्यी टीम संभवत मंगलवार की रात तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। ज्ञात रहे कि जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायत भीमपुरी के आश्रित ग्राम बंजारी में खरखरा जलाशय में पिकनिक मनाने पहुंचे पर्यटकों से भरी नाव 10 मार्च रविवार की शाम पलटने से पांच में से दो युवा डूब गए। घटना के दौरान डूबते तीन लोगों को बचा लिया गया था. मामले में दूसरे दिन भी गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम सुबह से शाम तक लापता रिंकू साहू व देवनाथ सोनकर का शव जलाशय में तलाशते रहे, पर निराशा ही हाथ लगी।

अब उम्मीद स्पेशल टीम पर टिकी
मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि शव की तलाश में अब बुधवार को कटक ओडिशा से एनडीआरएफ की 22 सदस्यी टीम ग्राम बंजारी आएगी। जो अनेक संसाधनों के माध्यम से सुबह से वृहद स्तर पर सर्च अभियान चलाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए बालोद जिला पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी ने घटना स्थल का जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इधर परिजन भी बेहद परेशान हैं। उनके बेटे का शव अब तक जो नहीं मिल पाया है।

बिना सुरक्षा के छोटी सी नाव में उतरे जलाशय में
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग से दो युवक देवनाथ सोनकर और परविंदर सिंह गिल पिकनिक मनाने रविवार को सुबह 11 बजे खरखरा जलाशय पहुंचे थे। वहीं पास के गांव के दो युवक रिंकु साहू ग्राम कसही और टिकेश्वर कुमार ग्राम रेंगाडबरी भी पिकनिक के लिए आए हुए थे। इसी दौरान चारों ने वहां मछली पकड़ रहे नाविक बिसौहा राम निषाद को नाव से घुमान की जिद की, तो उन्हें अपनी नाव से घुमाने सामने टापू तक ले गया। जहां से शाम पांच बजे वापसी के दौरान नाव पलटने की घटना घट गई। इसी दौरान बचाओ-बचाओ की आवाज सूनी, तो नाविक की बेटी डिब्बों से बनी नाव लेकर दौड़ी और तीन को बचा पाई।

कटक की 22 सदस्यीय टीम बुलाई गई है
बालोद एसपी एमएल कोटवानी ने कहा अभी तक दोनों लापता पर्यटकों के शव बरामद नहीं हुए हैं। दिल्ली की एनडीआरएफ की टीम ओडिशा कटक की 22 सदस्यीय टीम बुलाई गई है, जो संभवत: मंगलवार रात तक यहां पहुंच जाएगी। बुधवार से पुन: सर्च अभियान चलाया जाएगा।