
बाइक से रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था दंपती तभी हो गया ये हादसा
बालोद @ patrika. बंद हो रहे रेलवे फाटक को जल्दबाजी में पार कर रहे मोटरसाइकिल चालक और उसकी पत्नी को भारी पड़ गया। घटना इतनी भायनक थी कि इलेक्ट्रॉनिक रेलवे फाटक मोटरसाइकिल चालक के सिर में लगने से दो टुकड़े में बंट गया। घटना के बाद रेलवे क्रासिंग के पास आधा घंटा तक जाम लग गया। वहीं टूटे फाटक को बनाने में 2 घंटे का समय लग गया। हालांकि टूटे रेलवे फाटक को बनाने के लिए दोनों मार्ग बंद किए थे, पर समय-समय पर गेट खोल भी देते थे।
रेलवे फाटक बंद करने के दौरान हुई घटना
मिली जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 1 बजे की है, जहां खरथुली निवासी जितेंद्र कुमार यादव व उसकी पत्नी शिवकुमारी आधार कार्ड के संबंध में बालोद आए थे। काम होने के बाद वे वापस घर जा रहे थे, तभी रेलवे गेट कीपर ने ट्रेन आने की सूचना पर फाटक बंद कर रहा था, तभी यह घटना घटी।
जल्दबाजी के चक्कर में हुआ यह हादसा
बताया जाता है कि यह घटना जल्दबाजी के चक्कर में घटी है, जबकि मोटरसाइकिल चालक जितेंद्र रेलवे फाटक बंद होते देखकर भी बाइक पार कर रहा था। एक फाटक को पार कर दूसरी को पार करने का प्रयास कर रहा था, तभी फाटक बंद होते समय जितेंद्र के सिर में लगा और मोटरसाइकिल सहित पत्नी के साथ गिर गया। घटना में जितेंद्र के चेहरे में चोट लगी है। पत्नी का चेहरा सूज गया। दोनों को गंभीर हालात में संजीवनी 108 से प्राथमिक उपचार करने जिला अस्पताल लाया गया।
यहां जरूरी है ओवरब्रिज
इस तरह की घटना के बाद हमेशा से इस जगह पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही है, पर इस पर अभी तक रेलवे ने कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया है, जबकि अब जिला मुख्यालय में यातायात का दबाव बढऩे लगा है। थोड़ी देर बंद हुआ तो फाटक के दोनों ओर वाहनों की भीड़ लग जाती है।
Published on:
25 Apr 2019 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
