9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: स्कूल वाहन पलटा, एक बच्चे की मौत, 4 घायल

CG Road Accident: शराब के नशे में वाहन चला रहा था। दुर्घटना सुबह 8 बजे की है। वाहन (सीजी 05 एफ 0663) आत्मानंद स्कूल निपानी में पढऩे वाले 12 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

बालोद

image

Love Sonkar

Jan 01, 2025

CG Road Accident

CG Road Accident

CG Road Accident: गुरुर थाना क्षेत्र के सोहपुर में मंगलवार को निपानी आत्मानंद स्कूल का वाहन पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई और चार बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वह शराब के नशे में वाहन चला रहा था। दुर्घटना सुबह 8 बजे की है। वाहन (सीजी 05 एफ 0663) आत्मानंद स्कूल निपानी में पढऩे वाले 12 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था।

यह भी पढ़ें: Balod News: स्कूल वाहन में बच्चों को बंद कर सो गया शराबी ड्राइवर, 2 घंटे तक रोते रहे मासूम फिर… लोगों ने जमकर पीटा

ग्राम सोहपुर के पास चालक संजू साहू की लापरवाही से वाहन पलट गया। इसमें 12 वर्षीय कुणाल साहू पिता दीनदयाल निवासी बेलौदी की मौत हो गई। चार बच्चे घायल हो गए। इसमें से तोमेश पिता रूपराम साहू (10) की हालत नाजुक है। उसे धमतरी रेफर किया गया है।

बाकी बच्चों को गुरुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। घायलों में यशस्वी पिता दिनेश औधिया (13) लवराज साहू पिता लिलेश्वर (10) और रावी पिता दिनेश औधिया (10) शामिल हैं। थाना प्रभारी तूलसिंह पट्टावी के अनुसार वाहन चालक शराब के नशे में था। इसकी जांच में पुष्टि हो चुकी है।