
यहां के स्कूल बनेंगे स्मार्ट, वीडियो-आडियो और प्रोजेक्टर से होगी पढ़ाई
जिले के हाई व हायर सेकंडरी स्कूल बनेंगे स्मार्ट ऑडियो-वीडियो और प्रोजेक्टर से होगी पढ़ाई
बालोद @ patrika . जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों अब स्मार्ट बनेंगे। जिले के हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल के कक्षा भी स्मार्ट होंगे। आधुनिक तरीके से अब ऑडियो वीडियो प्रोजेक्टर कंप्यूटर के जरिए विद्यार्थियों को पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए बालोद जिले के 173 हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम बनाने की योजना है। इसके तहत जिले में शिक्षकों को प्रशिक्षण भी देना शुरू हो गया है।
सात जिले में किया इस योजना को लागू
आईसीटी डीजी दुनिया के तहत स्कूलों में शिक्षा के स्तर में बदलाव के लिए यह पहल शिक्षा मंडल द्वारा की जा रही है। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छत्तीसगढ़ के सात जिले में इस योजना को लागू किया है। जिसमें बालोद जिला भी शामिल है।
प्रत्येक स्कूल से 6-6 शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
स्कूलों में डिजिटल तरीके से पढ़ाई के लिए योजना के तहत शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक स्कूल से 6 -6 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें स्मार्ट क्लास में विद्यार्थियों को अध्यापन कैसे कराना है। बच्चों को किस तरह से डिजिटल तरीके से पढ़ाई करानी है। इन सभी विषय पर प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने बताया कि इस योजना से बच्चों को सरल और आसान तरीके से पढ़ाई कराई जा सकेगी। इस प्रशिक्षण में तीन दिन प्रैक्ट्रिकल व तीन दिन थ्योरी की ट्रेनिंग दी जा रही है।
राज्य शासन देगा प्रत्येक स्कूल को पांच प्रोजेक्टर और 10 कंप्यूटर
बालोद जिले में कुल 173 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है, जिसमें 48 हाई स्कूल और 125 हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। इस योजना के अंतर्गत सभी स्कूलों में राज्य शासन 5 प्रोजेक्टर और 10 कंप्यूटर उपलब्ध कराएगा। बालोद जिले के स्कूलों में कंप्यूटर व प्रोजेक्टर का वितरण शुरू हो गया है।
पुरानी योजना के तहत बांटे कंप्यूटर कबाड़ में
शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में भी लगभग 10 साल पहले स्कूलों में कक्षा नवमीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा देने कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया था। योजना कुछ ही साल तक संचालित हुई, उसके बाद से किसी कारणवश कंप्यूटर शिक्षा बंद करा दी गई। अब स्थिति यह है कि स्कूलों में वितरण किए कंप्यूटर स्कूलों में कबाड़ बन गई है।
शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार की योजना अच्छी है। इससे बच्चों को आधुनिक तरीके से पढ़ाई कराई जाएगी। योजना के तहत शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही पूरे जिले के हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल में प्रोजेक्टर व कंप्यूटर उपलब्ध कराकर डिजिटल तरीके से पढ़ाई कराई जाएगी।
Published on:
14 Nov 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
