
अनजान लोगों को लिफ्ट देना पड़ा भारी, मौत के मुंह से बाल-बाल बचा चालक
बालोद/कचांदुर @ patrika. अनजान व्यक्तियों को मदद के नाम पर लिफ्ट देना एक वाहन चालक को महंगा पड़ गया। वह मौत के मुंह से बाल-बाल बचा। यह मामला धमतरी-गुंडरदेही मुख्य मार्ग पर बालोद जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत फुंडा-बोरगहन के बीच का है। जहां पर चार अज्ञात लोगों ने पहले तो माल वाहक ट्रक चालक के हाथ और पीछे गर्दन पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। उसके बाद गाड़ी की चाबी निकाल कर मौके से फरार हो गए।
राहगीरों की मदद से पहुंचाया अस्पताल
उसके बाद राहगीरों की मदद से वाहन चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही लाया गया, जहां घायल सुनील निषाद का उपचार जारी किया गया। मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक सुनील निषाद ट्रक में पुरूर से चावल लोडकर दुर्ग जा रहा था, तभी चार अज्ञात लोगों ने धमतरी के तेलीबांधा चौक में गुंडरदेही जाने के नाम से वाहन रुकवाया और गाड़ी में बैठ गए।
उल्टी लगने के बहाने से रुकवाया वाहन
बताया कि इस बीच लगभग 30 किलोमीटर दूर फुण्डा गांव के पास सुनसान इलाका देखकर उल्टी लगने के बहाने से ट्रक रुकवाया और पीडि़त की आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। उसके बाद पीछे गर्दन में चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान ट्रक चालक ने हमलावरों से खुद का बचाव करने का प्रयास किया, तो एक और वाह मं चाकू हाथ में भी लगी और जब आरोपियों को सफलता नहीं मिली तब सभी आरोपी वाहन की चाबी निकालकर फरार हो गए।
गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल ट्रक चालक को गुंडरदेही अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही में किया जा रहा है। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी दिनेश सिन्हा गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर पीडि़त के बयान के आधार पर रनचिरई थाने में अपराध दर्ज कराया। मामले पर जांच करते हुए अज्ञात चारों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Published on:
27 Apr 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
