2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ शाकाहारी बच्चों को मिलेगा गुडफ़ल्ली पापड़ी, विरोध के बाद भी बाकी को मिलता रहेगा अंडा

बालोद जिले के 826 शासकीय प्राथमिक व 413 माध्यमिक शालाओं में राज्य शासन की ओर से बच्चों को सप्ताह में एक बार दिए जा रहे अंडे का कई स्कूलों में विरोध शुरू हो गया है। गायत्री परिवार, कबीर पंथी सहित अन्य संगठनों व ग्रामीणों ने विरोध किया है।

2 min read
Google source verification
सिर्फ शाकाहारी बच्चों को मिलेगा गुडफ़ल्ली पापड़ी, विरोध के बाद भी बाकी को मिलता रहेगा अंडा

सिर्फ शाकाहारी बच्चों को मिलेगा गुडफ़ल्ली पापड़ी, विरोध के बाद भी बाकी को मिलता रहेगा अंडा

बालोद @ patrika. जिले के 826 शासकीय प्राथमिक व 413 माध्यमिक शालाओं में राज्य शासन की ओर से बच्चों को सप्ताह में एक बार दिए जा रहे अंडे का कई स्कूलों में विरोध शुरू हो गया है। गायत्री परिवार, कबीर पंथी सहित अन्य संगठनों व ग्रामीणों ने विरोध किया है।

शिक्षा के मंदिर में अंडा देने का लगातार हो रहा विरोध
लगातार हो रहे विरोध के बाद जिला शिक्षा विभाग अब मंगलवार से जिले के स्कूलों में जो बच्चे अंडा नहीं खा रहे हंै, उन्हें सप्ताह में एक दिन गुडफ़ल्ली पापड़ी वितरण करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने हर स्कूल से अंडा नहीं खाने वाले बच्चों की जानकारी मांगी है। हालांकि पहले ही शिक्षा विभाग ने अंडा नहीं खाने वाले बच्चों का चिन्हांकन कर सूची तैयार की है। प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल मिलाकर कुल 16,440 बच्चे हैं, जो अंडा नहीं खाते हैं और उन्हें गुडफ़ल्ली पापड़ी दी जाएगी।

अंडे की जगह दें फल व दूध
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक राजेन्द्र कुमार सिन्हा ने शासन की ओर से बच्चों को दिए जा रहे अंडे का विरोध करते हुए कहा कि कोई जरूरी थोड़ी की सिर्फ अंडा ही खिलाने से बच्चों को प्रोटीन व पोषक तत्व मिलेगा। इसके जगह बच्चों को दूध, फल दिया जाना चाहिए। इसी तरह कबीर पंथ ने भी इसका विरोध किया है।

इस सप्ताह से गुडफ़ल्ली पापड़ी का वितरण
अंडे में जो पोषक तत्व पाए जाते हैं, वही प्रोटीन व विटामिन अंडा न खाने वाले बच्चों को गुड़ फल्ली पापड़ी खिलाकर पूरी की जाएगी। इसके वितरण के लिए जिले के सभी संकुल समन्वयकों को नए सिरे से अंडा खाने व न खाने वाले बच्चों की जानकारी मंगाई है। इस बुधवार से बच्चों को गुडफ़ल्ली पापड़ी दी जाएगी।

64,910 बच्चों ने अंडे को कहा-हां, 16,440 बच्चों ने किया तौबा
जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले में कुल 1239 प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला है। इन्ही स्कूलों के कुल 81,550 बच्चों को सप्ताह में एक दिन अंडा देने की योजना थी पर अंडा वितरण से पहले ही स्कूलों में अंडा खाने व नहीं खाने वाले बच्चों के पालकों की बैठक लेकर बच्चों का चिन्हांकन किया गया। 81,550 बच्चो में से 64 हजार 910 बच्चों ने अंडा खाने पर सहमति जताई। 16,440 बच्चों ने अंडा नहीं खाने की बात कही। जिले में बीते सप्ताह इन बच्चों को मध्याह्न भोजन में अंडा परोसा गया। जिसके बाद तो कई स्कूलों में धार्मिक संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।

गुडफ़ल्ली पापड़ी का वितरण आज से
विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसंत बाग ने कहा कि जिले में अंडा खाने व नहीं खाने वाले बच्चों का चिन्हाकन कर लिया गया है, जो बच्चे अंडा खाते ही उसे अंडा परोसा जाएगा। जो बच्चे नहीं खाते हैं, उसे गुडफ़ल्ली पापड़ी दी जाएगी। जिसका वितरण मंगलवार से होगा।