16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News रेलवे पटरी पर सो रहे थे मजदूर, ट्रेन से कटकर दो की मौत, कई हिस्सों में बटा शरीर

CG News: रेलवे पटरी पर सो रहे दो मजदूर युवकों के ऊपर तेज रफ़्तार ट्रेन गुजर गई, जिससे घटना में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए।

बालोद

Love Sonkar

Jun 11, 2025

CG News: रेलवे पटरी पर सो थे मजदूर, ट्रेन से कटकर दो की मौत, कई हिस्सों में बटा शरीर
रेलवे पटरी पर सो रहे दो मजदूर युवकों के ऊपर तेज रफ़्तार ट्रेन गुजर गई (Photo Patrika)

CG News: दल्लीराजहरा व कुसुमकसा के बीच पथरातोला रेलवे पटरी पर दिलदहला देने वाली घटना हुई। यहां रेलवे पटरी पर सो रहे दो मजदूर युवकों के ऊपर तेज रफ़्तार ट्रेन गुजर गई, जिससे घटना में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का उपचार जारी है। यह घटना मंगलवार सुबह 3.30 बजे की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: रेलवे अर्बन बैंक में भर्ती घोटाला…17 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, जानें क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक तेजगति में होने के कारण ट्रेन चालक को भी इस घटना की जानकारी नहीं हुई। घटना की जानकारी अन्य मजदूर साथियों ने कुसुमकसा रेलवे स्टेशन पर जाकर दी, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने घटना स्थल पर आकर मामले की जांच की।

घटना में कृष्णा राय (20) और डिल्लू राय (19) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तो वहीं अजय राय (22) व विकास (18) घटना में घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है। चारों युवक ग्राम लश्रमणपुर जिला धनबाद, झारखंड प्रदेश के रहने वाले हैं। वहीं उनके साथ कुछ अन्य साथी भी यहां माइंस में काम करने आए हुए थे।

धनबाद से काम करने आए थे 11 मजदूर

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धनबाद झारखंड से काम करने 11 मजदूर आए थे। मजदूरी को लेकर उनका ठेकेदार के साथ रात में विवाद हुआ था। प्रत्यक्षदर्शी सूरज कुमार ने बताया कि एक माह पहले ही ठेकेदार ने राजहरा के बीएसपी के डायनासुर कंपनी के ठेकेदार ने झारखंड के 11 युवाओं को 18 हजार रुपए महीने की दर पर काम देने के लिए दल्लीराजहरा बुलाया था।

9 जून को कंपनी का ठेकेदार मजदूरों को 18 हजार रुपए से कम राशि दे रहा था। एक माह काम करने पर 600 रुपए रोजी मजदूरी के बजाए 400 रुपए ही दी जा रही थी, जिसका उन्होंने विरोध किया। तो ठेकेदार और उसके अन्य साथियों ने रात में मारपीट व विवाद किया और दौड़ाने लगे। कुछ देर बाद जब मामला शांत हुआ तो पैदल सभी मजदूर रेलवे पटरी पर चलने लगे।

18 हजार प्रतिमाह देने की ठेकेदार ने कही थी बात

दल्लीराजहरा सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा ने बताया कि घटना पर राजहरा पुलिस मर्ग कायम कर धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है। घटना में दो युवक की मौत हुई है और दो युवक घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। मजदूरों ने पूछताछ पर बताया कि ठेकेदार व मजदूरों के बीच मजदूरी को लेकर वाद-विवाद हुआ। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।