CG News: थाना क्षेत्र अंतर्गत खुर्सीपार गांव में विगत दिवस एक दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रूपनारायण द्विवेदी के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार युवक अपने खेत में लगे बोर की स्थिति देखने गया था। इस दौरान उसने गीले कपड़े को सुखाने के लिए एक तार पर डालने की कोशिश की। उसी वक्त वह करंट की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि युवक को उस तार में करंट होने की जानकारी नहीं थी। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर बालोद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त तार में करंट किस कारण से आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।
Published on:
12 Jun 2025 02:51 pm