8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Vyapam: 15 जून को होगी एडीईओ भर्ती परीक्षा, 8 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

CG Vyapam: परीक्षा के लिए जिलेभर में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में केंद्राध्यक्षों और ऑब्जर्वरों की बैठक ली।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: स्टाफ नर्स की लिखित भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड

स्टाफ नर्स के 225 पदों पर निकली भर्ती (Photo Patrika)

CG Vyapam: व्यापमं ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) भर्ती के लिए 15 जून को परीक्षा रखी है। इसमें बलौदाबाजार जिले से करीब 8 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए जिलेभर में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में केंद्राध्यक्षों और ऑब्जर्वरों की बैठक ली।

यह भी पढ़ें: CG Vyapam: टीचर बनने कब होगी टीईटी की परीक्षा, व्यापमं ने बताई तारीख

उन्होंने परीक्षा को संवेदनशील मानते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रोटोकॉल का सती से पालन हो। समय का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीईओ भर्ती परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सुव्यवस्था के पुता इंतजाम किए हैं।

परीक्षा केंद्रों में बलौदाबाजार के शासकीय डीके महाविद्यालय, मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, चक्त्रस्पाणी शुक्ल हाई स्कूल, एमडीवी हाई स्कूल, रिसदा, संकरी, लाहोद, भाटापारा, पलारी, अर्जुनी, लवन और कसडोल क्षेत्र के प्रमुख विद्यालय व महाविद्यालय शामिल हैं। बैठक में डिप्टी कलेक्टर अरुण सोनकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।