मृतक के लिखे सुसाइड नोट में आरोपियों के नाम का जिक्र था। प्रकरण की जांच, गवाहों और परिजनों के कथन, पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। मिली जानकारी के मताबिक, घटना बिटकुली गांव में 15 मार्च को हुई थी। अजय ध्रुव ने आत्महत्या कर ली थी।
CG News: जांच में मृतक का
सुसाइड नोट मिला। इसमें आरोपियों गजानंद कुर्रे (45), मानसिंग कुर्रे (55), मनहरन कुर्रे (48) और सचिन कुर्रे (23) के नाम का उल्ले था। पता चला कि पुरानी लड़ाई को लेकर आरोपी 15 मार्च की रात करीब 12 बजे मृतक के घर घुस गए। उससे मारपीट की।
जान से मारने की धमकी दी और चले गए। मारपीट और धमकी से परेशान अजय फांसी के फंदे पर झूल गया। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग जांच, पंचनामा कार्रवाई, पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की।