scriptCG News: 4 लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी, युवक ने कर ली खुदकुशी | CG News: 4 accused arrested in case of suicide of a youth | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: 4 लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी, युवक ने कर ली खुदकुशी

CG News: मृतक के लिखे सुसाइड नोट में आरोपियों के नाम का जिक्र था। प्रकरण की जांच, गवाहों और परिजनों के कथन, पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

बलोदा बाज़ारMay 15, 2025 / 10:55 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: 4 लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी, युवक ने कर ली खुदकुशी
CG News: आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मृतक को मारने पीटने और जान से मारने की धमकी दी थी। इन धमकियों से परेशान और व्यथीत होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
मृतक के लिखे सुसाइड नोट में आरोपियों के नाम का जिक्र था। प्रकरण की जांच, गवाहों और परिजनों के कथन, पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। मिली जानकारी के मताबिक, घटना बिटकुली गांव में 15 मार्च को हुई थी। अजय ध्रुव ने आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़ें

CG Suicide News: खेलने नहीं दिया कैरम तो 9 साल की बच्ची ने उठाया ये कदम, जान कर उड़ जाएंगे होश…

CG News: जांच में मृतक का सुसाइड नोट मिला। इसमें आरोपियों गजानंद कुर्रे (45), मानसिंग कुर्रे (55), मनहरन कुर्रे (48) और सचिन कुर्रे (23) के नाम का उल्ले था। पता चला कि पुरानी लड़ाई को लेकर आरोपी 15 मार्च की रात करीब 12 बजे मृतक के घर घुस गए। उससे मारपीट की।
जान से मारने की धमकी दी और चले गए। मारपीट और धमकी से परेशान अजय फांसी के फंदे पर झूल गया। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग जांच, पंचनामा कार्रवाई, पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: 4 लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी, युवक ने कर ली खुदकुशी

ट्रेंडिंग वीडियो