
विवाद में युवकों ने पार्षद का कान काटा (Photo source- Patrika)
CG News: नगर पंचायत लवन के वार्ड-1 में पार्षद और उसके साथी पार्षद नंदू वर्मा स्थानीय ढाबा में दो युवकों से वाद-विवाद हो गया। विवाद के चलते युवकों ने पार्षद का कान काट दिया। पीड़ित पार्षद ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात्रि को नगर पंचायत लवन वार्ड क्र-1 का पार्षद भूषण साहू एवं उसके साथी पार्षद नंदु वर्मा के साथ रौनक ढाबा में खाना खाने के लिए पहुंचे हुए थे।
इसी दौरान तिल्दा के रहने वाले दो युवक के साथ उनका वाद-विवाद लड़ाई-झगड़ा हो गया। इसके चलते युवकों ने पार्षद का कान काट दिया। पीड़ित पार्षद ने लवन थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेकर तिल्दा निवासी दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है।
CG News: पुलिस ने बताया आरोपी तिल्दा (डोंगरा) निवासी युवक निक्की निषाद और विक्की निषाद दोनों सगे भाई हैं, दोनों रौनक ढाबा में खाना खा रहे थे। इसी समय दोनों पार्षद रौनक ढाबा में पहुंचते ही अपनी-अपनी बात पर हंस रहे थे। उसी बात को लेकर ग्राम तिल्दा के रहने वाले निक्की निषाद और उसके भाई विक्की निषाद दोनों एक राय होकर पीड़ित भूषण साहू को गाली गलौज करते हुए पार्षद के दाहिने कान को काट दिया।
Published on:
18 Jul 2025 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
