
मोबाइल एसेसरीज भेजने के नाम पर 75 हजार की ठगी(Photo source- Patrika)
CG News: मोबाइल एसेसरीज भेजने का झांसा देते हुए 75 हजार 575 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अहमदाबाद गुजरात में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी सोमिल सराफ निवासी बलौदा बाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 जून 2025 से 18 जून 2025 के मध्य माही मोबाइल होलसेल शॉप नंबर 07 गली नंबर 103 थाना मुंबई महाराष्ट्र नामक दुकान के प्रोपराइटर के मोबाइल नंबर पर संपर्क होने एवं उसके बताए अनुसार नूतन सहकारी बैंक में 75 हजार 575 रुपए जमा कर मोबाइल एसेसरीज सामान भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है।
रिपोर्ट पर धारा 318 (4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्रवाई करते हुए प्रार्थी के फेसबुक एवं व्हाट्सएप में आरोपी एवं प्रार्थी के बीच चेटिंग के दस्तावेज, बैंक डिटेल दस्तावेज आदि विधिवत जब्त किया गया है।
तत्पश्चात साइबर सेल की टेक्निकल टीम के माध्यम से प्रार्थी द्वारा बताए गए आरोपी के मोबाइल नंबर का जांच तस्दीक की गई एवं उसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा अहमदाबाद गुजरात में दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी दिनेश कुमार माली उम्र 23 वर्ष निवासी मकान नंबर 218 कोलीराना ढानी किलवा पोस्ट ऑफिस डवाल तहसील सांचोर थाना सांचोर जिला जालौर राजस्थान को धरनीधर लैट शॉप नंबर दो केडियार नगर अहमदाबाद में उसके मोबाइल शॉप से पकड़ा गया है।
CG News: आरोपी से विस्तृत पूछताछ की गई जिसमें उसके द्वारा प्रार्थी के साथ मोबाइल एसेसरीज सामान भेजने का झांसा देते हुए धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया है। प्रकरण के विवेचना क्रम में आरोपी से 2 नग मोबाइल एवं बैंक का खाता जब्त किया गया है। आरोपी को मंगलवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।
Updated on:
30 Jul 2025 11:45 am
Published on:
30 Jul 2025 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
