7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने पुलिस सक्रिय, 90 लीटर महुआ शराब जप्त

CG Crime: महुआ शराब अवैध रूप से बेची जा रही है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कारी गांव में घेराबंदी कर परदेसी बंजारे (58) को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime: शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने पुलिस सक्रिय, 90 लीटर महुआ शराब जप्त

90 लीटर महुआ शराब जप्त (Photo Patrika 90 लीटर महुआ शराब जप्त (Photo Patrika)

CG Crime: शराब के अवैध कारोबार पर लगाम कसने इलाके में पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में समाधान सेल के तहत मिली गुप्त सूचना पर लवन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। 2 जून को समाधान सेल में सूचना मिली कि कारी गांव में महुआ शराब अवैध रूप से बेची जा रही है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कारी गांव में घेराबंदी कर परदेसी बंजारे (58) को गिरफ्तार किया। परदेसी कारी गांव का ही रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: CG Liquor Siezed: अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस बड़ी कार्रवाई, 32.8 लीटर महुआ शराब जब्त..

शराब कोचिए के रूप में सक्रिय था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 90 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त की। इसकी कीमत 18 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ लवन थाने में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। एसपी भावना गुप्ता ने समाधान सेल के काम को सराहा। आमजनों से अपील की है कि किसी भी तरह की आपराधिक जानकारी तुरंत समाधान सेल हैल्पलाइन नंबर पर साझा करें।