28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सोशल मीडिया पर धार्मिक प्रतीक को तोड़ने की उड़ाई अफवाह, भड़काने की साजिश में 2 को दबोचा

CG News: सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल बंदे और संत धृतलहरे ने वॉट्सऐप ग्रुप्स में झूठी पोस्ट शेयर की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: सोशल मीडिया पर धार्मिक प्रतीक को तोड़ने की उड़ाई अफवाह, भड़काने की साजिश में 2 को दबोचा

सोशल मीडिया पर धार्मिक अफवाह उड़ाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार (photo Patrika)

CG News: गातापार गांव में निस्तारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के बाद सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल बंदे और संत धृतलहरे ने वॉट्सऐप ग्रुप्स में झूठी पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने यह अफवाह फैलाई कि बेदखली की कार्रवाई के दौरान जेसीबी वाहन से धार्मिक आस्था के प्रतीक को तोड़ा गया है।

यह भी पढ़े: नशे में धुत यवक-युवती ने किया हंगामा, स्कॉर्पियों चालक से की मारपीट, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल

पोस्ट वायरल होने के बाद स्थिति बिगड़ सकती थी। जबकि प्रशासन की मौजूदगी में 2 जून को बेदखली की कार्रवाई में ऐसा कोई भी धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त नहीं किया गया था। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के तहत की गई थी। पलारी नायब तहसीलदार के निर्देश पर गातापार गांव में हल्का नंबर 24, खसरा नंबर 215/6 और 275/6 की सरकारी जमीन से अनावेदकों को बेदखल किया गया।

कब्जा हटाते समय पीएम आवास योजना से बने मकानों को नहीं छुआ गया। पलारी पुलिस ने मामले में राहुल और संत को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने निजी स्वार्थ और धार्मिक भावनाएं भड़काने की मंशा से झूठा प्रचार किया। दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (1), 353 (1) (ख) (ग), 353 (2), 61 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।