
पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर रची साजिश पति की हत्या(photo-patrika)
CG Murder News: छत्तीसगढ़ के कोपरा में नगर में रहने वाले एक व्यक्ति की उसी की पत्नी ने आशिक से मिलकर हत्या कर दी। पत्नी ने रात के अंधेरे में पति का मुंह तकिये से दबाकर उसे मार डाला। रातभर लाश के करीब ही सोती रही। सुबह परिवार के लोग उठे, तो रात में ज्यादा शराब पीने के बाद प्यास से पति की मौत होने की बात कह दी। परिवार ने भी भरोसा कर लिया। पुलिस को सूचना नहीं दी। सामान्य तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि, बाद में पूरी कहानी ही कुछ और निकली।
मिली जानकारी के मुताबिक, चुम्मन साहू 27 जुलाई को अपने कमरे में मृत मिला था। मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी प्रतिमा साहू और नगर के ही एक युवक दौलत पटेल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि दोनों का प्रेम संबंध था। इस बात की भनक चुम्मन को लग चुकी थी।
इसके बाद पति-पत्नी में रोज झगड़े होने लगे। हफ्तेभर पहले दोनों ने चुम्मन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 26 जुलाई की रात चुम्मन अपने कमरे में सो रहा था, तभीउ प्रतिाम ने तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। घर में उस समय केवल चुम्मन के बड़े और छोटे भाई अपने कमरों में सो रहे थे इसलिए किसी को भनक नहीं लगी।
सुबह प्रतिमा ने बताया कि चुम्मन ने ज्यादा शराब पी ली थी और प्यास से मौत हो गई। घरवालों ने इसे आकस्मिक मृत्यु मानकर पहले पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। हालांकि, पहले से ही पत्नी पर शक कर रहे परिजनों ने आखिरकार सोमवार को पांडुका थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रतिमा और दौलत को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल की। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Published on:
05 Aug 2025 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
