10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Fraud News: अकाल मृत्यु का भय दिखाकर 28.50 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

Fraud News: लगातार बार-बार फोन कर मृत्यु का पारिवारिक समस्या का निराकरण नहीं कराने से मृत्यु का भय दिखाकर पुन: पैसे की मांग की जा रही है। प्रार्थिया ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में दर्ज कराया।

2 min read
Google source verification
28.50 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

28.50 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

Fraud News: परिवारिक समस्या का निराकरण करने आरोपीगण द्वारा मृत्यु का भय दिखाकर 28 लाख रूपये का धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 06.05.2025 को प्रार्थिया मीरा साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26.11.2024 को डीडी फ्री डिश के चैनल नं.38 में मनोरंजन प्राईम में प्रसारित जय माँ कामाख्या संस्थान के राघवेन्द्र आचार्य, धीरज रावत से पारिवारिक समस्या के कारण फोन से बात कर पारिवारिक समस्या से अवगत कराया गया।

जिस पर उपरोक्त नंबर एवं अन्य मोबाईल नंबर से पारिवारिक समस्या के निराकरण के लिए 3100 रूपये का हवन करना पड़ेगा कहकर मेरी पूरी पारिवारिक समस्या को जानकर डराया धमकाया गया। समस्या का निराकरण नहीं होने की स्थिति में परिवार के किसी भी सदस्य की अकारण मृत्यु हो जायेगी का भय दिखाकर बार-बार पैसो की मांग की गई। जिनसे भयभीत एवं प्रताड़ित होकर प्रार्थिया द्वारा आईसीआईसी बैंक दिल्ली के खाता धारक धीरज रावत (रावत क्रियेशन) के खाता नंबर में चेक के माध्यम से अलग-अलग दिनांक को 28,52,002 रूपये ट्रान्सफर किया गया।

यह भी पढ़ें: Fraud News: व्यापारी से 5.29 करोड़ की धोखाधड़ी, इस तरह फंसाया जाल में, 4 के खिलाफ केस दर्ज

लगातार बार-बार फोन कर मृत्यु का पारिवारिक समस्या का निराकरण नहीं कराने से मृत्यु का भय दिखाकर पुन: पैसे की मांग की जा रही है। प्रार्थिया ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में दर्ज कराया। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देशन में खाताधारक आरोपी धीरज रावत का बैंक केवायसी जानकारी एवं मोबाईल सीडीआर प्राप्त होने पर आरोपी की पता तलाश हेतु दिल्ली जाने अनुमति प्राप्त कर टीम दिल्ली रवाना किया गया। आरोपी धीरज रावत पता रोहिणी नार्थ वेस्ट दिल्ली के सकुनत पर पता किया गया।

Fraud News: जानकारी नहीं मिलने से थाना उपस्थित आने नोटिस दिया गया। आरोपी धीरज रावत 23 जून को थाना आने पर घटना के संबंध में पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। आरोपी संचालक धीरज रावत ने कबुल किया कि 28,52,002 का हेर फेर मेरे द्वारा अलग-अलग दिनांक को प्रार्थिया मीरा साहू के खाता क्रमांक एवं फोन पे से लिया गया है। आरोपी संचालक धीरज रावत पिता चतर सिंह 30 वर्ष विजय विहार रोहिणी दिल्ली को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।