
Body trap in omini
राजपुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर-प्रतापपुर मार्ग पर स्थित ग्राम परसापानी के पास गुरुवार की देर शाम सिटी बस और मारुति ओमनी में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में ओमनी चालक सहित 5 बारातियों की मौत हो गई। इनमें से 3 की मौके पर जबकि 2 ने राजपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया।
गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में रेफर कर दिया गया है। जबकि 5 घायलों का इलाज राजपुर अस्पताल में जारी है।
प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम करसी से गुरुवार की शाम 7 बजे मारुति वाहन क्रमांक सीजी 15 सीएन-8662 में सवार होकर 11 लोग शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम जारगिम, मनोहरपुर बारात जा रहे थे। वहीं शंकरगढ़ से बारातियों को लेकर सिटी बस ग्राम करवां गोपालपुर जा रही थी। बस बारातियों को ग्राम करवां, गोपालपुर छोडऩे जा रही थी।
दोनों करीब 7.30 बजे राजपुर-प्रतापपुर मार्ग पर स्थित ग्राम परसापानी के मंगला ढाबा के सामने पहुंचे ही थे कि आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें ओमनी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान 3 बारातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से 9 घायलों को राजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां इलाज के दौरान 2 बारातियों ने दम तोड़ दिया। वहीं 2 घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें संजीवनी 108 से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में सिटी बस में सवार एक बाराती भी शामिल है। सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया है।
इनकी हुई मौत, ये घायल
जिन घायलों ने राजपुर अस्पताल में दम तोड़ा उनमें ग्राम करसी निवासी 60 वर्षीय बाबूलाल कंवर व ओमनी चालक भैसहा 55 वर्ष शामिल हैं। वहीं घायलों में ग्राम मकनपुर निवासी जगधर पिता काशी अगरिया 50 वर्ष, ग्राम करसी निवासी करीमन 30 वर्ष तथा कुंवर साय 55 वर्ष व उसका पुत्र 8 वर्षीय राजेश शामिल हैं।
जिन बारातियों की मौत घटनास्थल पर हो गई, उनके नाम का पता नहीं चल सका है। जिन लोगों को रेफर किया गया, उनमें जगधर व कुंवरसाय शामिल हैं। वहीं राजपुर अस्पताल में करीमन, मादिन, मोहन, राजेश और सिटी बस सवार दल्लू शामिल हैं। पुलिस ने सभी के शव राजपुर अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिए।
Published on:
19 Apr 2018 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
