7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACB arrested Patwari: एसीबी ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार, है पटवारी संघ का Block अध्यक्ष

ACB arrested Patwari: फौती व नामांतरण चढ़ाने के बदले मांगी गई थी रिश्वत, पीडि़त ने एसीबी से की थी मामले की शिकायत, योजना बनाकर एसीबी ने दबोचा

2 min read
Google source verification
ACB arrested Patwari

Patwari Pawan Pandey

राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील अंतर्गत एक पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक ग्रामीण ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB arrested Patwari) किया है। पटवारी ने फौती व नामांतरण चढ़ाने के बदले इन रुपयों की डिमांड की थी। इसकी शिकायत पीडि़त ग्रामीण ने एसीबी अंबिकापुर की टीम से की थी। आरोपी पटवारी वर्तमान में पटवारी संघ का राजपुर Block अध्यक्ष भी है। राजपुर रेस्ट हाउस में उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

राजुपर तहसील अंतर्गत निवासी अजय पावले को अपनी जमीन का फौती व नामांतरण कराना था। इसके बदले हल्का नंबर 17 ओकरा, पतरापारा के पटवारी पवन पांडेय (ACB arrested Patwari) ने उससे इन काम को करने के बदले 12 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। अजय पावले ने इसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर की टीम से की थी।

मामले की तस्दीक करने के बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को पटवारी को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। योजना के अनुसार एसीबी की टीम ने पीडि़त अजय पावले को केमिकल लगे 12 हजार रुपए देकर पटवारी को देने भेजा।

यह भी पढ़ें:Gangrape in Chhattisgarh: 11वीं की छात्रा से प्रिंसिपल समेत 3 शिक्षकों और डिप्टी रेंजर ने किया गैंगरेप, बनाया था वीडियो

ACB arrested Patwari: रंगे हाथों किया गिरफ्तार

अजय पावले केेमिकल लगे रुपए लेकर पटवारी को देने पहुंचा था। इस दौरान एसीबी की टीम आस-पास ही मौजूद थी। अजय पावले ने जैसे ही 12 हजार रुपए पटवारी पवन पांडेय (ACB arrested Patwari) को दिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:Illegal paddy seized: 500 बोरा धान बिक्री करने आया था किसान, ये देखते ही उडऩदस्ता टीम ने 80 बोरा कर लिया जब्त

खंगाले जा रहे दस्तावेज

एसीबी की टीम पटवारी को गिरफ्तार कर राजपुर रेस्ट हाउस लेकर पहुंची। यहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं उसके कार्यालय में रखे हल्का क्षेत्र के दस्तावेजों की भी जांच (ACB arrested Patwari) की जा रही है। बताया जा रहा है कि पवन पांडेय वर्तमान में पटवारी संघ का Block अध्यक्ष भी है।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग